आगरा मंडल में “सतर्कता जागरूकता” पर सेमीनार का आयोजन किया गया

Entertainment Press Release दिल्ली/ NCR

आगरा। रेलवे बोर्ड तथा मुख्यालय प्रयागराज के निर्देश के अनुपालन में इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सफ्ताह – 2025 (18 अगस्त से 17 नवम्बर 2025 तक ) का आयोजन “सतर्कता :हमारी साझा जिम्मेदारी“ थीम / विषय पर किया जा रहा हैं l सतर्कता जागरूकता सफ्ताह के अवसर पर आगरा मण्डल में मंडल रेल प्रबन्धक  गगन गोयल, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा ) प्रनव कुमार तथा वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन के दिशा-निर्देशन में सतर्कता जागरूकता रेली ,नुक्कड़ नाटक ,वाद-विवाद ,प्रश्नोत्तरी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं । इसी क्रम में आज दिनाक- 22.08.2025 को मण्डल कार्यालय के सभागार में मुख्यालय प्रयागराज के सतर्कता विभाग द्वारा सेमीनार का आयोजन किया गया l सेमीनार में सतर्कता विभाग से आये मुख्य सतर्कता अधिकारी (भंडार) श्री इंद्र जीत कटियार का मंडल रेल प्रबन्धक श्री गगन गोयल द्वारा पुष्पगुच्छ एव स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया , उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) डॉ. जितेंद्र कुमार का वरि. मण्डल इंजी ( समन्वय ) श्री नितिन गर्ग द्वारा व उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (विद्युत) श्री कृष्ण कांत का वरि. मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री आफ़ताब अहमद द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया l
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी (भंडार) श्री इंद्र जीत कटियार द्वारा अपने सम्बोधन में बताया कि कर्मचारी/अधिकारी अपने कार्य में किस प्रकार समय से, पारदर्शता के साथ ,नियम एव सतर्कता का ध्यान रखते हुये कार्य करे ताकि उनके कार्य में कोई अनियमता न हो तथा कार्य समय से बिना किसी शिकायत के पूर्ण हो सके l समय से किये गये कार्य हमारे राष्ट्र में समृद्धि में सहायक होते हैं l साथ ही उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) डॉ. जितेंद्र कुमार एव उप मुख्य सतर्कता अधिकारी (विद्युत) श्री कृष्ण कांत ने अपने सम्बोधन में सतर्कता विषय पर आवश्यक बिन्दुओ के बारे में संक्षेप में बताया तथा आगरा मण्डल के शाखा अधिकारियो द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया lमंडल रेल प्रबन्धक श्री गगन गोयल ने अपने सम्बोधन में उक्त सतर्कता सेमीनार को सभी के लिए लाभप्रद बताया इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक आगरा गगन गोयल, अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा ) प्रनव कुमार तथा सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । सेमीनार का संचालन वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन द्वारा किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *