आगरा। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन से पूर्व नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में नजर आया। बुधवार को नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने अर्जुन नगर टाटा गेट, शंकरगढ़ की पुलिया, कोठी मीना बाजार और खंदारी कैंपस के आसपास विशेष अभियान चलाकर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया।
प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता और अतिक्रमण प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में होर्डिंग, बोर्ड, बैनर, खोखे और दुकानों के बाहर रखे गए काउंटर जब्त कर लिए गए। निगम टीम ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण सामग्री हटवाई और कब्जे में लेकर निगम स्टोर में भिजवाई। अभियान के दौरान अचानक हुई कार्रवाई से दुकानदारों और फुटपाथ पर कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया। कई लोगों ने विरोध जताने की कोशिश भी की, लेकिन सख्ती के आगे उन्हें पीछे हटना पड़ा।