आगरा, 13 सितंबर।खेल निदेशालय, उ०प्र० एवं उत्तर-प्रदेश फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा एवं जिला फुटबाल संघ, आगरा के समन्वय से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की जा रही प्रदेशीय बालिका जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता में आज सेमी फाइनल मैच खेले गये। जिसमें जीत हासिल कर वाराणसी और आजमगढ़ मंडल ने फाइनल में जगह बनायी। खिताबी मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। इससे पूर्व आज खेले गये सेमीफाइनल मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे । पहला सेमी फाइनल मैच वाराणसी बनाम मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 9-0 से विजयी रहा। वाराणसी मण्डल की ओर से कु. आँचल ने 4 गोल दागकर अपने मण्डल को विजयी बनाया। दूसरा सेमी फाइनल मैच आजमगढ मण्डल बनाम मिर्जापुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आजगमढ मण्डल 1-0 से विजयी रहा। आजमगढ मण्डल की ओर से कु०सरिता द्वारा 01 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया।
मैच कमिश्नर आरिफ नजमी ,चयनकर्ता मिराज खान (मिर्जापुर), नासिर कमाल (मुरादाबाद ) श्रीमती पूजा भट्ट, राना अनवर, बिल्लू चौहान (आगरा)। निर्णायकों की भूमिका में रजा उल्ला अंसारी (चन्दोली), सपना झा (कानपुर), सानिया सलीम (मुरादाबाद) रमेश जैसल (वाराणसी), अजय यादव (वाराणसी) अजगर अली (चन्दोली), अशोक कुमार सिंह (देवरिया) माधुरी देवी (मुरादाबाद), जयाना (लखनऊ), महेश चन्द्र (बरेली), मो.इफतिखार (गाजीपुर) , हाजी मुन्नवर अली (मऊ)। इस अवसर पर बिल्लू चौहान, अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा, एस.एस. चौहान सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी, कोशलेन्द्र पाल सिंह, सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी , सागर उपाध्याय ,योगेश वर्मा. राघवेन्द्र चौहान, आदित्य चौहान, अक्षय सिंह, सुश्री कल्पना चौधरी, मनीष कुमार वर्मा आदि गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे। यह जानकारी आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी ने दी।
