मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में कर- करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न
वाणिज्य,स्टांप रजिस्ट्रेशन, आबकारी, परिवहन,नगरीय विकास, खनिज विभाग इत्यादि के लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पर जताई कड़ी नाराजगी, लक्ष्य के सापेक्ष वसूली के दिए कड़े निर्देश, प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही न होने पर जताई नाराजगी
तहसील समाधान दिवस में कर्मचारियों, अधिकारियों की शतप्रतिशत हो उपस्थिति, खराब गुणवत्ता से निस्तारण मिला तो होगी कड़ी कार्यवाही
आगरा.12, सितंबर। मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आज कर-करेत्तर व राजस्व वसूली की मंडलायुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
जिसमें सर्व प्रथम वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त महोदया द्वारा जानकारी करने पर बताया गया कि अगस्त माह तक 40 प्रतिशत वसूली लक्ष्य के सापेक्ष होनी चाहिए लेकिन मंडल में लक्ष्य के सापेक्ष 30 प्रतिशत वसूली होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की ।स्टांप रजिस्ट्रेशन की समीक्षा में मंडल की प्रदेश स्तर पर रैंकिंग पूछे जाने पर बताया गया कि मंडल 13वें स्थान पर है,वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक उपलब्धि में मंडल में सर्वाधिक खराब स्थिति जनपद मैनपुरी, प्रदेश स्तर पर 75 वें स्थान पर रही, लक्ष्य के सापेक्ष आगरा 30.39 प्रतिशत, फिरोजाबाद 32.95 प्रतिशत, तथा मथुरा का प्रदेश में छठवां स्थान रहा।मंडलायुक्त महोदया द्वारा निर्देशित किया गया जनपद मैनपुरी कि पूरे मंडल की प्रदेश स्तर पर मंडल की रैंकिंग खराब कर रहा। उन्होंने सर्किल रेट युक्तियुक्त पूर्ण बढ़ाने लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में आबकारी विभाग की समीक्षा में बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष क्रमिक उपलब्धि में आगरा 29.42 प्रतिशत, फिरोजाबाद 28 , मथुरा 30 तथा मैनपुरी 30 प्रतिशत रहा तथा प्रदेश स्तर पर मंडल की 6वीं रैंक है। मंडलायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने को निर्देशित किया। परिवहन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि माह जून में मंडल 18 वें स्थान से सुधार कर 13 वें स्थान पर है तथा मासिक लक्ष्य के अनुरूप 5वें नंबर पर है। मंडलायुक्त द्वारा जिन वाहनों के 15 वर्ष पूर्ण होने पर रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए गए हैं उन सभी का डाटा स्मार्ट सिटी के आईटीएमएस सिस्टम पर अपडेट करने के निर्देश दिए जिससे कि उक्त वाहन चिह्नित कर प्रभावी कार्यवाही की जा सके तथा सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मंडलायुक्त द्वारा बैठक में आरसी वसूली की समीक्षा की, आरसी वसूली में शिथिलता पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा मंडल के सभी अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व को प्रभावी वसूली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा में लक्ष्य के सापेक्ष सबसे खराब प्रदर्शन जनपद फिरोजाबाद 19 प्रतिशत तथा मैनपुरी 20 प्रतिशत रहे, दोनों जनपदों में,अधिशासी अभियंताओं द्वारा बिल भुगतान कराने में शिथिलता बरतने पर कार्यवाही करने, तथा गलत बिल जेनरेट करने से आ रही समस्या के निराकरण के आदेश दिए। बैठक में नगरीय निकायों में लक्ष्य से कम राजस्व वसूली पर बताया गया कि जनपद आगरा में लक्ष्य के सापेक्ष 23 प्रतिशत, फिरोजाबाद 32, मथुरा 31, मैनपुरी 26 प्रतिशत वसूली की गई, मंडलायुक्त महोदया द्वारा कम वसूली पर पूछे जाने पर बताया गया कि आगरा में टैक्सी स्टैंड हटने से राजस्व में कमी आई है, जिसे मंडलायुक्त द्वारा स्वीकार्य नहीं किया गया सभी जनपदों को कार्य योजना बना कर लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए।
बैठक में ताजमहल के आस पास सहित सभी जगह मार्बल, हैंडीक्राफ्ट की वस्तुओं तथा पेठा के पैकेजिंग पर वार कोड रेट सूची लगाने, मुद्रा एक्सचेंज को डिस्प्ले कराने के निर्देश दिए। बैठक में भूमाफिया तथा भूमि अतिक्रमण की समीक्षा की गई जिसमें जनपद आगरा में आईजीआरएस पर कुल दर्ज 4013 शिकायतों में लगभग 1000 शिकायत जांच में गलत पाई गईं,2943 सही जिसमें 2908 का निस्तारण किया गया शेष 39 पर कार्यवाही किया जाना बताया गया। मंडलायुक्त महोदया द्वारा उक्त निस्तारण शिकायतों पर आपत्ति प्रगट की तथा बताया कि तहसील दिवस में चक रोड पर कब्जा, कूढ़ बंटवारा, पैमाइस न करना, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा जैसी शिकायतों की भरमार है, लेखपालों ने विधिवत शिकायत पंजिका तक नहीं बनाई है, प्राप्त शिकायतों का खराब गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाता है,खनन दैवीय आपदा, डिजिटल क्रॉप सर्वे, घरौंनी इत्यादि की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।