भदोही। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय कोइरौना, डीघ, भदोही से खंड विकास अधिकारी डीघ दिवाकर सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी डीघ वेद प्रकाश यादव के नेतृत्व में तिरंगा झंडा हर घर घर तिरंगा का अभियान बच्चों एवं शिक्षक के साथ कोइरौना बाजार में भ्रमण करते हुए तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें सी डी पी ओ सरिता, ए डी ओ पंचायत प्रदीप सुमन, ग्राम विकास अधिकारी संजय सिंह, नोडल संकुल प्रदीप वर्मा, नोडल संकुल शेर सिंह, प्रेम कुमार तिवारी, रत्नेश दीक्षित, शिवर्तिका, सविता, सुमन देवी आदि लोग मौजूद रहे।
