आगरा । मण्डल में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतगर्त स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आगरा गगन गोयल के निर्देशन में आज आगरा कैंट स्टेशन पर हर घर तिरंगा रैली एव बाइक रैली निकाली गई l हर घर तिरंगा रैली एव वाइक रैली का श्री पवन जयन्त वरि. मण्डल विधुत इंजी (ओपी) / जिला आयुक्त (स्काउट) एव श्री सनत जैन वरि. मण्डल कार्मिक अधिकारी /मंडल खेलकूद अधिकारी ने फ्लैग आफ किया गया l हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्काउट एंड गाइड एव स्पोर्ट्स के कर्मचारियों ने रैली एव वाइक रैली उत्तर मध्य रेलवे संस्थान ,आगरा छावनी से साउथ रेलवे कॉलोनी ,ऑफिसर कॉलोनी,आगरा केंट स्टेशन से मण्डल कार्यालय तक निकाली गई ,उक्त रैली एव वाइक रैली के द्वारा कर्मचारियों को जागरूक किया गया l इस अवसर पर अधिकारी / कर्मचारी आदि उपस्थित रहे l
हर घर तिरंगा अभियान 3 चरणों में आयोजित किया जा रहा | प्रथम चरण 2 से 8 अगस्त तक, दूसरा चरण 8 से 12 अगस्त और तीसरा चरण 12 से 15 अगस्त तक आयोजित होगा। इस दौरान जागरूकता रैली, तिरंगा रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। हर घर तिरंगा स्वच्छता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग संदेश के तहत स्वच्छता बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। आजादी के आंदोलन में तिरंगे की आन-बान और शान के लिए लाखों क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया। हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से ऐसे महान क्रांतिकारियों को नमन करने के साथ-साथ देश भक्ति की भावना को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जगाना और जन भागीदारी की भावना के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है। साथ ही स्टेशनों पर डिजिटल स्क्रीन, पोस्टर एवं बैनर,सेल्फी के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान के बारे में आमजन को जागरूक करते हुये उन्हें राष्ट्र के सम्मान में घरों पर तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित भी किया जा रहा है।
