आगरा। नगर निगम द्वारा स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज मंगलवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 19 स्थित सेंट क्वीन मैरी पब्लिक स्कूल, डिफेंस स्टेट वन में किया गया। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री एवं नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर कमलजीत कौर ने स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें प्रेरणादायक बातें बताईं।
उन्होंने बच्चों को समझाया कि वेस्ट मैनेजमेंट का सही ढंग से पालन कर हम न केवल अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रख सकते हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने उदाहरणों और सरल भाषा में यह बताया कि कैसे छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव ला सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कमलजीत कौर ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकार की नहीं, बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है। जब बच्चे इससे जुड़ते हैं, तो यह एक आंदोलन बन जाता है। आयोजन में एसएफआई लक्की शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। स्कूल स्टाफ ने भी इस पहल की सराहना करते हुए बच्चों को रोजाना साफ-सफाई अपनाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। एस एफआई लक्की शर्मा ने बताया कि नगर निगम के इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन में बदलना है, जिसमें स्कूली बच्चों की भागीदारी से सकारात्मक और दीर्घकालिक प्रभाव की उम्मीद की जा रही है।
