आगरा, 05 अगस्त। खेल निदेशालय उ०प्र० लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में एकलव्य स्टेडियम में खेली जा रही प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स एवं कबड्डी प्रतियोगिता में आज 08.2025 को प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स प्रतियोगित्य का समापन एवं पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जगबीर सिंह, अर्जुन अवार्डी/ओलम्पियन को जिम्नास्टिक खेल की जिम्नास्ट खिलाडियों द्वारा बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया तथा संजय शर्मा, क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने बैच लगाकर हार्दिक अभिनन्दन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खिलाडियों को अपने जनपद एवं अपने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए उत्साहवर्धन कर किया तत्पश्चात विजेता/उपविजेता एवं निर्णायकों को पुरस्कार वितरित किये गये। इस अवसर पर श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीड़ाधिकारी, राजीव सोई, अध्यक्ष मास्टर हाकी, जावेद, श्रीमती सुमन, सुश्री कल्पना चौधरी, मो०खलील, योगेश वर्मा आदि गणमान्य एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहें।
प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में कुल 11 मण्डलों की टीमों के 55 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही है। प्रदेशीय महिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का परिणाम – फ्लोर और बेलेंसिंग बीम में आगरा हास्टल की अनन्या गुप्ता विजेता बनी।अनईवन बार और वाल्टंग टेबल में श्रद्धा यादव ने स्वर्णपदक जीता। जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता में निर्णायकः 1 जावेद, 2- रामप्रवेश, 3-आरिफ, 4-सुश्री दीक्षा सिंह, 5-श्रीमती मोनिका 6 रविकांत, 7- अश्वनी, 8 लक्ष्मण प्रसाद
प्रदेशीय महिला कबडडी प्रतियोगिता परिणाम दिनांक 05.08.2025
प्रदेशीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 18 मण्डल तथा 01 छात्रावास सहित कुल 19 टीमें प्रतिभाग कर रही है। आज का पहला मैच मेरठ मण्डल बनाम चित्रकूटधाम मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 32-20 से विजेता रहा। दूसरा मैच वाराणसी मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 27-06 से विजेता रहा। तीसरा मैच सहारनपुर मण्डल बनाम देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें सहारनपुर मण्डल 31-09 से विजेता रहा। चौथा मैच आगरा छात्रावास बनाम कानपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा छात्रावास 27-2 से विजेता रहा। पाचवा मैच गोरखपुर मण्डल चनाम बस्ती मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर मण्डल 27-07 से विजेता रहा। छठा मैच प्रयागराज मण्डल बनाम झांसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज मण्डल 20-08 से विजेता रहा। सातवा मैच लखनऊ मण्डल बनाम बरेली मण्डल के मध्य खेला गया जिसने लखनऊ मण्डल 1-0 से विजेता रहा।
आज प्री-क्र्वाटर फइनल मैच में पहला मैच आजमगढ़ मण्डल बनाम प्रयागराज मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ मण्डल 33-09 से विजेता रहा। दूसरा मैच मिर्जापुर मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मिर्जापुर मण्डल 21-16 से विजेता रहा। तीसरा मैच मुरादाबाद मण्डल बनाम आगरा मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें आगरा मण्डल 42-27 से विजेता रहा। चौथा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम अलीगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोखरपुर मण्डल 33-23 से विजेता रहा।
पहला क्वार्टर फाइनल मैच मेरठ बनाम आजमगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल 27-24 से विजेता रहा। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच मिर्जापुर मण्डल बनाम आगरा छात्रावास के मध्य खेला गया जिसमे आगरा छात्रावास 33-10 से विजेता रहा। प्रेस नोट बनाये जाने तक मैच चल रहे है।कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायकः सुनील श्रीवास्तव, विक्रम, अश्वनाी खिरवार, विनोद चौधरी, पवन, महावीर, संतोष, सुनीता रहे।