केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने आगरा ईदगाह स्टेशन से भावनगर टर्मिनस – अयोध्या कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 09201) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
आज 4 अगस्त 2025 प्रातः 6:00 बजे, संसद सत्र में भाग लेने हेतु दिल्ली रवाना होने से पूर्व, भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने आगरा ईदगाह स्टेशन से भावनगर टर्मिनस – अयोध्या कैंट साप्ताहिक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 09201) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि— “दूरदर्शी नेतृत्व में आज देश को श्रद्धा और सुविधा से जोड़ने वाली एक नई ऐतिहासिक कड़ी प्राप्त हुई है।”
गुजरात के भावनगर से उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या तक चलने वाली यह नई ट्रेन सेवा, सेवा, श्रद्धा और समरसता का सशक्त सेतु बनेगी। इसका ठहराव ईदगाह आगरा और टूंडला जैसे स्टेशनों पर होने से आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी सहित आसपास के लाखों नागरिकों को अयोध्या, लखनऊ, जयपुर, गांधीनगर एवं भावनगर जैसे प्रमुख शहरों तक सीधी और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्राप्त होगी।
इस शुभारंभ अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे:
डीआरएम गगन गोयल , एडीआरएम प्रणव कुमार , जनसंपर्क अधिकारी कुमारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ,
सीनियर डीएमई (कोचिंग) राजकुमार वर्मा , सीनियर DEN (कोऑर्डिनेशन) नितिन गर्ग , सीनियर DCM हर्षकेश मौर्य ,सीनियर DOM (कोऑर्डिनेशन) कुलदीप मीणा ।
इस अवसर पर मंत्री ने यात्रियों से संवाद कर उनके अनुभवों को भी जाना और उन्हें सुखद, सुविधाजनक यात्रा की शुभकामनाएं दीं।
“रेल से राष्ट्र जोड़ने की दिशा में एक और सार्थक कदम”
यह पहल न केवल धार्मिक आस्था से जुड़े तीर्थ यात्रियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी, बल्कि पर्यटन, व्यापार, और क्षेत्रीय विकास को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगी।
