आगरा। सभी किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक- 02.08.2025 को प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ‘‘पी0एम0 किसान उत्सव दिवस’में पी0एम0 किसान सम्मान निधि की 20 वी किश्त जारी किये जाने के कार्यक्रम जनपद स्तर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, बिचपुरी पर कराये जाने के साथ-साथ विकासखण्डस्तर एंव ग्रामपंचायतस्तर पर आयोजित किये जायेगे। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वर्चुअल रूप से https://pmindiawebcast.nic.in लिंक पर ‘‘पी0एम0 किसान उत्सव दिवस’’ के रूप में किया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रातः 10ः00 बजे से लाइव प्रसारण किया जायेगा, जिसमें के0बाई0सी0 माॅड्यूल एंव अन्य जानकारी से भी अवगत कराया जायेगा। अतः सभी कृषक भाइयों से अनुरोध है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक-अधिक संख्या में अपने नजदीकी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लाभान्वित हों