कुछ रेलगाड़ियों का ठहराव स्थगन

Press Release दिल्ली/ NCR

रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि कानपुर-लखनऊ खंड के जैतीपुर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्न रेलगाड़ियों को आंशिक टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन, रेगुलेट, रिशेड्यूलिंग अथवा ठहराव स्थगन  करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-

  1. 1. गाड़ियों का आंशिक टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन:-
क्रं.सं. गाड़ी संख्या स्टेशन पर गोविन्दपुरी स्टेशन पर समय प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि
1 51813 वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी -लखनऊ पैसेंजर गोविन्दपुरी आगमन  09:40 बजे 03.08.25-04.08.25
2 51814 लखनऊ -वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी पैसेंजर गोविन्दपुरी प्रस्थान 19.10 बजे 03.08.25-04.08.25
  1. 2. गाड़ियों का रेग्युलेशन:-
क्रं.सं. गाड़ी संख्या से तक रेग्युलेशन प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि फेरे
1 12522 एर्नाकुलम बरौनी 210मिनट, (दक्षिण मध्य रेलवे-40मिनट, मध्य रेलवे-60 मिनट, पश्चिम मध्य रेलवे-60 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे-50 मिनट) 01-08-2025 1
2 11109 वीरांगना लक्ष्मी बाई झाँसी लखनऊ 90 मिनट झाँसी मंडल में 03/08/25, 04/08/25 2
3 12594 भोपाल लखनऊ 210 मिनट, (पश्चिम मध्य रेलवे-90 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे-120 मिनट) 03-08-2025 1
5 12180 आगरा फोर्ट लखनऊ 90 मिनट प्रयागराज मंडल में 03/08/25, 04/08/25 2
6 12004 नई दिल्ली लखनऊ 20 मिनट उत्तर मध्य रेलवे में+30 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर संचालित 03/08/25, 04/08/25 2
7 19715 जयपुर गोमती नगर 150 मिनट, (उत्तर पश्चिम रेलवे-60 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे-30 मिनट, पूर्वोत्तर रेलवे-60मिनट) 03-08-2025 1
8 19409 साबरमती थावे 150मिनट, (उत्तर पश्चिम रेलवे-30 मिनट, उत्तर मध्य रेलवे-40 मिनट, पूर्वोत्तर रेलवे-80 मिनट) 02-08-2025 1

 

  1. गाड़ियों की रिशेड्यूलिंग –

गाड़ी संख्या 22426 आनंद विहार ट.-अयोध्या कैंट वन्दे भारत एक्सप्रेस दिनांक 03.08.25 एवं  04.08.25 को आनंद विहार ट. से 50 मिनट की देरी से अर्थात 06:10 के बजाय 07:00 बजे चलेगी तथा 30 मिनट मार्ग में नियंत्रित कर संचालित की जाएगी।

 

  1. जैतीपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं: –
  2. 55345 (लखनऊ -कासगंज पैसेंजर) (प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -03/08/25, 04/08/25)
  3. 64203 (लखनऊ -कानपुर सेन्ट्रल मेमू) (प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -03/08/25, 04/08/25)
  4. 64211 (लखनऊ -कानपुर सेन्ट्रल मेमू) (प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -03/08/25, 04/08/25)
  5. 64255 (उतरेटिया-कानपुर सेन्ट्रल मेमू) (प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -03/08/25, 04/08/25)
  6. 55346 (कासगंज – लखनऊ पैसेंजर) (प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -03/08/25, 04/08/25)
  7. 64204 (कानपुर सेन्ट्रल -लखनऊ मेमू) (प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -03/08/25, 04/08/25)
  8. 64212 (कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ मेमू) (प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -03/08/25, 04/08/25)
  9. 64214 (कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ मेमू) (प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि -03/08/25, 04/08/25)

  नोटः ट्रेनों की समय-सारणी से सम्बन्धित जानकारी हेतु हेल्पलाइन 139 या Rail Madad Mobile App या वेबसाइट  www.railmadad.indianrailways.gov.in का प्रयोग करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *