आगरा। बूढी का नगला में एक व्यक्ति द्वारा सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर ढाबा खोल लिया। इसके कारण यहां से आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले की शिकायत आने के बाद नगर निगम की टीम ने आज कार्रवाई करते हुए ढाबे को ध्वस्त करा दिया।
बूढ़ी का नगला क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सड़क और फुटपाथ को घेर कर ज्ञानी के नाम से ढाबा खोल लिया था। ढाबे पर आने वाले लोगों के द्वारा सड़क पर वाहन आदि खड़े किये जाने से आम नागरिकों को परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत नगर निगम प्रशासन से की गई थी। इसके बाद नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने अवैध रुप से बनाये गये ढाबे पर कार्रवाई के निर्देश दिये थे। दोपहर को कार्रवाई करते हुए नगर निगम के ध्वस्तीकरण दस्ते ने ढाबे को ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा प्रवर्तन दल ने भगवान टाकीज पारथी पेठा स्टोर के समीप तिरपाल डालकर दुकानदार द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवा दिया। इसी प्रकार से कमला नगर में दिलीप मेडीकल स्टोर संचालक द्वारा नाली पर निर्माण करा लिया था उसे भी हटाया गया। कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।