‘आओ मिलकर एक दिया जलाएं’, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने मंडलीय खेलों को लेकर जारी की गाइडलाइन

Press Release उत्तर प्रदेश

प्रत्येक विद्यालय अपने विद्यार्थियों को कम से कम दो खेलों में अवश्य प्रतिभाग़ कराएगा 

आगरा, 18 जुलाई।मंडलीय खेलों को लेकर आज एक बैठक का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया गया । बैठक डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल की अध्यक्षता में हुई। इसमें उप शिक्षा निदेशक आगरा मंडल मनोज गिरी ,जिला विद्यालय निरीक्षक आगरा चंद्रशेखर ,जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा बीपी सिंह , मंडलीय समिति के अनिल वशिष्ठ , राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह, मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार ,समस्त जिलों के जनपद क्रीड़ा सचिव एवं आगरा फिरोजाबाद मैनपुरी मथुरा के 100से अधिक समस्त व्यायाम शिक्षक/शिक्षिका सम्मिलित हुए ।
सभी के परिचय के बाद खेलों की स्थिति को सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने पर जोर दिया गया ।खिलाड़ियों को तैयार करने उन्हें जनपद मंडल राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भेजने की किस प्रकार रूपरेखा तैयार हो पर विचार हुआ। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश चंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा ‘आओ मिलकर एक दिया जलाएं’ अंधकार को मिटाने एवं नई रोशनी पैदा करने के लिए उन्होंने इस वाक्य पर जोर दिया।
नियमों को देखकर एक गाइडलाइन जारी करें इसमें उन्होंने बताया की बेसिक शिक्षा की कक्षा कक्षा 6 से 8 तक के 14 वर्ष की आयु के छात्र सभी स्तर पर प्रतिभाग कर सकेंगे। कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाएं अब सीधे प्रदेश स्तर पर एक यूनिट के रूप में प्रतिभाग़ करेंगी । सीबीएसई और आई सी एस सी स्कूलों के छात्र छात्रा अब माध्यमिक के खेलों में प्रतिभाग़ नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनकी अलग यूनिट सीबीएसई और आई सी एस सी की अपने क्लस्टर और जॉन राष्ट्रीय के बाद  स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ करेगी । प्रतियोगिता 14 वर्ष 17 वर्ष 19 वर्ष आयु वर्ग में बालक बालिका में आयोजित कराई जाएगी । खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानाचार्य की भूमिका प्रभावी होगी । प्रत्येक विद्यालय अपने विद्यार्थियों को कम से कम दो खेलों में अवश्य प्रतिभाग़ कराएगा ।
विद्यालय स्तर पर जमा कीड़ा शुल्क को केवल कीड़ा गतिविधियों पर ही व्यय किया जाएगा।
प्रादेशिक प्रतियोगिताओं के आयोजन यथासंभव जनपद मुख्यालय पर ही सुरक्षित आवास व्यवस्था को ध्यान में रखकर खेल मैदान आवास व्यवस्था में अल्पमत दूरी रखी जाए कराए जाएंगे। खेलकूद की पात्रता प्रमाण पत्र के कागजात प्रतियोगिताओं से पहले ही तैयार कर संबंधित अधिकारी से प्रतिस्ताक्षित कराए। जिस प्रकार से शारीरिक शिक्षा एक अनिवार्य एवं खेल कूद अनिवार्य विषय है इसको दृष्टिगत समस्त विद्यालयों को खेलो प्रतिभाग़ करना होगा।
संयुक्त शिक्षा निदेशक ने यह भी कहा कि महिला खिलाड़ियों के साथ महिला प्रशिक्षक , मैनेजर और पुरुष खिलाड़ियों के साथ पुरुष कोच मैनेजर होने चाहिए। प्रतियोगिताओं का आयोजन बहुत ही पारदर्शिका के साथ सुंदर होना चाहिए । टीमें प्रदेश स्तर पर प्रतिभा करें तो किट में करें । ऐसा भी निर्देश दिया गया पात्रता प्रमाण पत्र के विषय में पात्रता फार्म के साथ आधार कार्ड, नगर निगम का जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन वाला ,और गत वर्ष की मार्कशीट तथा हाई स्कूल पास होने के केस में हाई स्कूल की मार्कशीट लगाई जाएगी।
जनपद, मंडल पर एक चयन समिति का गठन कर उस खेल के खेल विशेषज्ञों के रूप में चयन समिति गठित की जाएगी । प्रमाण पत्र जनपद एवं मंडल स्तर पर उसी दिन वितरण करने के भी निर्देश दिए। तथा उन्होंने मंडल स्तर पर होने वाली हर प्रतियोगिता में दो पर्यवेक्षक भी नियुक्त करने का फैसला किया ।
ज्ञात हो कि इस वर्ष आगरा मंडल को हैंडबॉल एवं जिमनास्टिक की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है जो कि आगरा जनपद में होंगे तथा जनपद आगरा को मंडल के 12 खेलों की मेजबानी मिली है ।जिसमें प्रमुखता सुब्रतो कप फुटबॉल तैराकी, हैंडबॉल ,शूटिंग, जिमनास्टिक, कलारिपयट्टू , क्रिकेट 17 वर्ष बालक, बालिका, करातें ,फुटबॉल, मलखंभ आदि प्रमुख हैं आगरा को 12 खेल, मथुरा मथुरा को 10 खेल, फिरोजाबाद को 7 खेल, और मैनपुरी को 6 खेलों का आवंटन हुआ है। उप शिक्षा निदेशक मनोज गिरी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालयों से अधिक से अधिक टीमें एवं खिलाड़ी प्रतिभाग़ करने के लिए कहा। मंच का संचालन डॉक्टर अनिल वशिष्ठ और रीनेश मित्तल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *