आगरा, 29 अगस्त। विजया जिला फुटबॉल चैंपियनशिप में आज आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची। दूसरे दिन के क्वार्टर फाइनल मैच में पहला क्वार्टर फाइनल मैच प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल और पुलिस मॉडर्न स्कूल के मध्य हुआ जिसमें प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल 3-0 से विजयी रहा, दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच विजया इंटरनेशनल स्कूल और क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें विजया इंटरनेशनल स्कूल 4-0 से विजयी रहा। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच के वी.एस न. 3 और द इंटरनेशनल स्कूल के मध्य हुआ जिसमें के. बी. एस. नं. -3, 6-0 से विजयी रहा। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सेंट कानरेड्स इंटर स्कूल और होली पब्लिक स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें होली पब्लिक स्कूल 6-5 से विजेता रहा। इस प्रकार सेमीफाइनल में चार टीम में पहुंची, पहला सेमीफाइनल प्रील्यूड पब्लिक स्कूल और विजया इंटरनेशनल स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल 6-0 से विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच होली पब्लिक स्कूल और के बी.एस.नं. 3 के मध्य हुआ जिसमें के. बी. एस. नं. 3, 5-0 से विजयी रहा। इस प्रकार इस प्रतियोगिता में पील्यूड पब्लिक स्कूल और के. वी. एस.नं. 3 फाइनल में पहुंचे।
फाइनल मैच में के. वी. एस. नं. -3 ने 2-0 से जीत कर प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक एवं विजया इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन ब्रजेश चौधरी ने दोनों टीमों को बधाई दी तथा प्रथम विजेता टीम के. वी. एस. नं. 3 को 11000/- रुपए का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी तथा द्वितीय विजेता टीम प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल को 5100/- रुपए और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य फारूख खान और मैच रेफरी मनोहर सिंह चाहर, सुमित राजपूत, संदीप यादव और राहुल कुमार तथा विद्यालय कोच अखिल गौतम, विकांत चौधरी एवं नितिन त्यागी और मैच के कॉमेंटेटर हार्दिक जैन उपस्थित रहे।
