आगरा। लोहा मंडी जोन के सिकंदरा क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी में जल निगम द्वारा की जा रही पाइपलाइन बिछाने की कार्यप्रणाली अब स्थानीय नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। लक्ष्मी पैलेस से परशुराम चौक तक सड़क को खोदकर पाइपलाइन डाली जा रही है, लेकिन कार्य पूरा होने के बाद सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है, जिससे क्षेत्र में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बारिश के दौरान सड़क पर भरा पानी आमजन की राह में बड़ी रुकावट बन रहा है। गड्ढों और कीचड़ से वाहन चालकों के साथ पैदल चलने वालों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस आशय की मिलने पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि जल निगम द्वारा पाइपलाइन कार्य के बाद सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई, जिससे जलभराव हो रहा है। कार्य में लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने जल निगम एक्सीन विवेक को निर्देशित किया कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठेकेदार पर पैनाल्टी लगाई जाए।
नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि शहर की सड़कों को क्षतिग्रस्त करने और नागरिकों की परेशानी का कारण बनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगे से किसी भी प्रकार के निर्माण या खुदाई कार्य के बाद सड़क को यथावत स्थिति में लाना अनिवार्य किया जाए।
