नगर आयुक्त ने अधिकारियों के साथ किया परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण
परिक्रमा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं चौकस करने के निर्देश
आगरा। सावन के दूसरे सोमवार को होने वाली नगर परिक्रमा के मद्देनज़र नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बुधवार को व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान परिक्रमा मार्ग के कई हिस्सों पर निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षात्मक उपाय न करने पर चार ठेकेदारों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए ।
नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान कैलाश मंदिर रोड, वनखंडी, नगला बूढ़ी, मुगल रोड होते हुए बल्केश्वर मंदिर तक के पूरे परिक्रमा मार्ग को देखा और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोमवार से पहले पैच वर्क, प्रकाश व्यवस्था और सफाई आदि की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जब नगर आयुक्त पृथ्वी नाथ महादेव मंदिर पहुंचे, तो मंदिर के पुजारी ने उन्हें जलभराव की समस्या से अवगत कराया। इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर आयुक्त ने जल निकासी के लिए नई नाली के निर्माण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
—–निर्माण कार्यों में सुरक्षात्मक उपाय न करने पर जताई नाराजगी। —-
निरीक्षण के दौरान सिकंदरा बांईपुर रोड पर सीएनडी वेस्ट मिलने और निर्माणाधीन नाले पर बैरीकेडिंग नहीं मिलने पर नगर आयुक्त ने ठेकेदार रामप्रकाश अग्रवाल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाने को कहा। इसी तरह केंद्रीय हिंदी संस्थान रोड पर मानकों के विपरीत नाले के निर्माण पर दूसरे ठेकेदार पर भी इतना ही जुर्माना लगाया गया। वहीं पृथ्वी नाथ फाटक के पास नाला निर्माण कर रही के सी कंस्ट्रक्शन और मऊ रोड पर कार्य कर रहे ठेकेदार जीवन प्रकाश पर भी 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
—–अवैध कब्जे पर कार्रवाई के निर्देश—-
सिकंदरा स्मारक के पीछे स्थित नगर निगम की खाली भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत क्षेत्रीय पार्षद वेदप्रकाश द्वारा किए जाने पर नगर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से संपत्ति विभाग को बाउंड्री वॉल निर्माण के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में इस जमीन पर दोबारा अतिक्रमण न हो।
—– नगला बूढी की सड़क को आवागमन योग्य बनाने को एक्सईएन को लिखें पत्र —–
नगला बूढी में एसटीपी से एमपीएस को जाने वाले मार्ग पर जल निगम द्वारा पाइपलाइन डालने का कार्य किया जा रहा है इससे यह रास्ता आवागमन योग्य नहीं रह गया है। नगर आयुक्त में अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबंध में जल निगम को पत्र लिखकर कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर सड़क को आवागमन योग्य बनाने को कहा जाए। नगर आयुक्त ने जल निगम के एक्सईएन आर पी सिंह को संबंधित ठेकेदार पर पेनल्टी लगाने के निर्देश भी दिए हैं।
—-निरीक्षण में ये अधिकारी रहे साथ—
इस निरीक्षण अभियान में सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, जेड एस ओ ताजगंज महेंद्र सिंह, लोहा मंडी ज़ेड एस ओ राजीव बालियान और अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह भी नगर आयुक्त के साथ मौजूद रहे।
