
आगरा। बैंकॉक में चल रही अंतरराष्ट्रीय अंडर -16 वॉलीबॉल सीरीज में पहले ही मैच में भारत का मुकाबला थाईलैंड से हुआ। यह मैच भारत ने 25-20,25-23 तथा 25-20 के अंतर से जीता । भारत की टीम की ओर से सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन अप्रितम ने किया।अप्रितम भदोरिया के शानदार और जानदार स्मेशिग के सामने थाईलैंड के खिलाड़ी नहीं टिक नहीं पाए तथा उन्हें संभालने का मौका नहीं दिया ।अप्रितम भदोरिया आगरा जिले के बाह कुंवारी गांव का निवासी है। इसके बाबा जुगराज सिंह भदोरिया अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्लेयर रहे,ताऊ जी अजय भदोरिया डीवाई एस पी भी अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल के प्लेयर तथा चाचा अजीत भदोरिया अर्जुन अवार्ड विजेता रहे है। इस परिवार के होनहार खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना तथा शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उदीयमान खिलाड़ी को शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों में सर्वश्री अजय भदोरिया DYSP, शरद शर्मा DYSP, संजय शर्मा RSO,अमिताभ गौतम,संजय नेहरू,के पी सिंह यादव,हरपाल सिंह चाहर,राजीव सोई, अनिल कुमार, रीनेश मित्तल, पवन सिंह चौहान,वीरेंद्र वर्मा, रवि प्रकाश आदि हैं।