——राजेश्वर मंदिर क्षेत्र में रविवार को चलेगा ऑपरेशन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा पहली प्राथमिकता
आगरा। सावन मास के दौरान शिव भक्तों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए आगरा नगर निगम ने मेला क्षेत्रों और परिक्रमा मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। रविवार से यह विशेष अभियान आवारा और निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए चलाया जाएगा।
नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि अभियान की शुरुआत राजेश्वर मंदिर क्षेत्र से की जाएगी, जहां हर रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके लिए कैटल कैचर टीमों का गठन कर दिया गया है, जिन्हें विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्कता के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
ऐसे इलाके जहां मेले और परिक्रमा की अधिक भीड़ होती है, वहां विशेष ध्यान दिया जाएगा। सड़क पर घूमते पशु न केवल अव्यवस्था पैदा करते हैं, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ाते हैं।
नगर आयुक्त का वर्जन —–
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। आवारा पशुओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने विशेष अभियान की शुरुआत की है। हम चाहते हैं कि श्रद्धालुओं की आस्था और यात्रा दोनों बाधारहित रहें।
उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और अपने पालतू पशुओं को खुले में न छोड़ें। यह अभियान सावन मास के प्रत्येक रविवार को जारी रहेगा ताकि मेले की व्यवस्था सुचारु बनी रहे।