आगरा। उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो कमेटी के महासचिव रजत दीक्षित से प्राप्त पत्र के अनुसार आगरा ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष होली पब्लिक स्कूल के निदेशक शमी तोमर को बनाया गया है जबकि सचिव ताइक्वांडो प्रशिक्षक रवि कुमार को, संयुक्त सचिव परविंदर स्वरूप को ,कोषाध्यक्ष विक्रम सक्सेना को ,संरक्षक मंडल में डा रीनेश मित्तल, वीरेंद्र वर्मा को बनाया गया है ।
शमी तोमर के अध्यक्ष बनने पर आगरा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ हरि सिंह, कोच उपेंद्र कुमार, नरेंद्र धाकड़ ,शुभम कुशवाहा, दिनेश कुमार ,विशाल सक्सेना, जूही सक्सेना ,दीपक सिंह , दीया गोला ,नमन सिंह, आशीष जैन, मयंक शर्मा , राहुल होतवानी ने बधाई दी है।
