सावन में शिवभक्तों के लिए विद्युत सुरक्षा व्यवस्था सख्त, नगर निगम मुकम्मल तैयारी करने में जुटा
चार प्रमुख शिव मंदिरों और कांवड़ रूट पर बिजली के खंभों की टेपिंग, सजावट में सुरक्षा मानकों को अपनाने की अपील
आगरा। सावन माह में आयोजित होने वाले मेलों और कांवड़ यात्रा को देखते हुए नगर निगम ने शहर के चार प्रमुख शिव मंदिरों बल्केश्वर, रावली, कैलाश और राजेश्वर महादेव मंदिर सहित आने-जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर सघन विद्युत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की तैयारियां तेज कर दी हैं।
मुख्य अभियंता विद्युत एवं यांत्रिक अजय कुमार राम ने बताया कि सभी विद्युत पोलों पर प्लास्टिक पाइप चढ़ाए जा रहे हैं और वायरिंग की टेपिंग कर उसे सुरक्षित बनाया जा रहा है। सावन शुरू होने से पूर्व ही व्यवस्थाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक मेला क्षेत्र में दो-दो तकनीकी टीमें तैनात की गई हैं जो लगातार निगरानी में जुटी हैं।
—वेंडरों और मेला समितियों से अपील,विद्युत सुरक्षा मानकों का करें पालन —-
मुख्य अभियंता ने मंदिरों के आस-पास दुकानें लगाने वाले वेंडरों और आयोजन कमेटियों से अपील की है कि वे सजावट आदि के दौरान विद्युत सुरक्षा मानकों का पूर्णत: पालन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि जरा सी चूक बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
उन्होंने कहा कि डेकोरेशन करते समय घटिया वायर या खुले तारों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। सभी कनेक्शन मानक अनुसार प्लग एवं बोर्ड से जोड़ें, ताकि किसी को करंट लगने या आग लगने जैसी दुर्घटना न हो।
— नगर निगम लगाएगा स्वागत बोर्ड और झालरें—-
इस बार सिर्फ मेला समितियां ही नहीं, बल्कि नगर निगम भी मार्गों पर ‘नगर निगम आपका स्वागत करता है’ जैसे संदेश वाले इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड, रंगीन झालरें और लाइटें लगवाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को स्वागत भाव का अनुभव हो और माहौल भक्तिमय रहे।
—काम की हो रही रोज़ाना मानिटरिंग—-
हर दिन किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट नगर निगम द्वारा संकलित की जा रही है। अभियंता स्तर से लेकर निरीक्षक स्तर तक की टीमें कार्यों की प्रगति पर नजर रखे हुए हैं ताकि आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा है कि सावन के मेलों और कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा और सुविधा दोनों हमारी प्राथमिकता हैं। विद्युत सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा में कोई भी कमी न हो। जो भी व्यक्ति या संस्था लापरवाही बरतेगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी।