मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के मेयर, चेयरमैन जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षों एवं सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों, ब्लॉक कमेटी के सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों से किया संवाद,वृक्षारोपण महा अभियान-2025 की तैयारियों का लिया जायजा
आगरा.06.07.2025.आज वृक्षारोपण महा अभियान-2025 के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल बैठक कर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के मेयर, चेयरमैन जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षों एवं सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों, ब्लॉक कमेटी के सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सदस्यों से संवाद किया, तथा वृक्षारोपण महा अभियान-2025 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की।
जनपद आगरा में 09 जुलाई को वृक्षारोपण महा अभियान-2025 के अंतर्गत वृक्षारोपण का मुख्य कार्यक्रम आवास विकास सेक्टर 09 स्थित नगर निगम पार्क में मुख्य अतिथि मा. मंत्री पर्यटन व संस्कृति विभाग उ.प्र. तथा जनपद प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह , तथा जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी, डॉ० हरिओम, आई०ए०एस०, प्रमुख सचिव, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता, तथा जनपद के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न होगा।जनपद को कुल 5492800 पौधारोपण का लक्ष्य मिला है, जिसमें वन विभाग द्वारा 1490000 तथा अन्य विभागों द्वारा 4002800 पौधे 5576 स्थानों पर रोपित किए जाएंगे।
डीएफओ राजेश कुमार ने बताया कि वन विभाग की कुल 22 पौधशालाओं में आंवला, पीपल, बरगद, पाकड़, अर्जुन, गुलमोहर, आदि प्रजातियों के 5905859 पौधे विभिन्न रेंज में स्थिति नर्सरी में तैयार हैं, विभागों द्वारा आवंटित लक्ष्य के अनुरूप पौधशालाओं से लगातार उठान किया जा रहा है।वृक्षारोपण महा अभियान-2025 के सकुशल संचालन हेतु एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है,जहां से पौधा उठान की मॉनिटरिंग की जा रही है, उन्होंने बताया कि 09 जुलाई को सभी तहसील,ब्लॉक पंचायत, नगरीय निकायों में जनप्रतिनिधियों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न होगा।
वर्चुअल समीक्षा में मा. मुख्यमंत्री जी ने जिला पंचायत अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, नगरीय निकायों के मेयर, चैयरमैन आदि से वार्ता की तथा स्वच्छ व स्वस्थ पर्यावरण सृजित करने आगामी पीढ़ी को स्वच्छ शुद्ध वातावरण देने हेतु नदी, तालाबों व वृक्षों को बचाने, वृक्षारोपण महा अभियान-2025 के अंतर्गत “एक पेड़ मां के नाम- 2.0” में लगाए जा रहे पौधों की सुरक्षा, जीवितता सुनिश्चित करने, सभी सामाजिक संस्थाओं आमजन को इस मुहिम में जोड़ते हुए जन अभियान के रूप में सफल बनाने के निर्देश दिए।