नगर आयुक्त के आदेश के बाद पार्किंग पर पूरी तरह रोक, मुनादी कर लोगों को दी गई चेतावनी
आगरा। संजय प्लेस क्षेत्र में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। निगम की कार्रवाई के दौरान एक युवक को वाहन चालकों से जबरन पैसा वसूलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम इमरान पुत्र मोहम्मद चांद निवासी नाई की मंडी बताया।
नगर निगम की टीम उक्त युवक को अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार के समक्ष कार्यालय में लेकर पहुंची, जहां इमरान ने अपनी गलती स्वीकारते हुए भविष्य में ऐसी गतिविधि न करने का आश्वासन दिया। इसके बाद निगम अधिकारियों ने चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया।गौरतलब है कि संजय प्लेस में लगातार हो रही पार्किंग अव्यवस्थाओं और अवैध वसूली की शिकायतों को लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने यहां संचालित सभी वाहन पार्किंग व्यवस्था को अग्रिम आदेश तक स्थगित करने के निर्देश दिए थे।
शनिवार को नगर निगम ने सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के निर्देश पर संजय प्लेस क्षेत्र में मुनादी कराकर आम नागरिकों को यह जानकारी दी कि क्षेत्र में फिलहाल किसी भी तरह की पार्किंग सेवा वैध नहीं है और कोई भी व्यक्ति वाहन पार्किंग के नाम पर पैसा मांगता है तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का वर्जन—-
संजय प्लेस में पार्किंग को लेकर लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए अग्रिम आदेश तक सभी पार्किंग व्यवस्थाएं स्थगित कर दी गई हैं। यदि कोई व्यक्ति पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की टीम लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रही है और जनता को भी जागरूक किया जा रहा है।