आगरा। राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज आगरा के संयोजक प्रधानाचार्य मानवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा के फुटबॉल ग्राउंड पर माध्यमिक विद्यालय जनपदीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आगरा मंडल आगरा संजय शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया ।
अंडर 17 बॉयज मैं फाइनल मुकाबला जीआईसी आगरा और एमडी जैन हरी पर्वत आगरा के मध्य खेला गया। एमडी जैन इंटर कॉलेज ने जीआईसी आगरा को टाईब्रेकर में 3=2 से हरा कर जनपदीय विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। निर्धारित समय तक दोनों टीम कोई भी गोल नहीं कर सकी। फिर टाई ब्रेकर में एमडी जैन की ओर से आशु नक्श और विकास ने एक-एक गोल किया जबकि राजकीय इंटर कॉलेज की ओर से आदित्य और नितेश ने एक-एक गोल किया।
अंडर 15 वर्षीय बालक वर्ग में जीआईसी आगरा टीम जनपदीय विजेता रही। इस अवसर पर मंडलीय कीड़ा सचिव अनिल कुमार जनपदीय कीड़ा सचिव रीनेश मित्तल,राम प्रकाश यादव, के पी सिंह यादव, संजय नेहरू, रवि प्रकाश, सौरभ सिंह, पंकज कुमार, राजीव सोई,प्रभात तिवारी, लक्ष्मीकांत त्यागी, एन के बिंदु राहुल चौधरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे । प्रतियोगिता के निर्णायक कृष्ण पाल, राहुल कुमार, विजय कुमार रहे ।
प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय डॉ बी पी सिंह ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र तथा ट्रॉफी वितरित किए। विजेता टीमें आगामी मंडलीय प्रतियोगिता में खेलेगी मंडलीय प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा के मैदान पर 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
