वाल्मीकि वाटिका के जीर्णोद्धार की मांग, आवश्यक कार्रवाई के निर्देश

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले आज कांग्रेसियों के प्रतिनिधि मंडल ने अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार को ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया। ज्ञापन लेने के उपरांत अपर नगर आयुक्त ने कांग्रेसियों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कांग्रेसियों द्वारा सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि घटिया आजम खां नगर निगम आफिस के सामने प्राचीन वाल्मीकि वाटिका है जिसमें भगवान की प्रतिमाएं स्थापित हैं। एक साल पूर्व आदि कवि भगवान वाल्मीकि ये मंदिर बारिश के कारण गिर गया है। इससे यहां पर पूजा आदि करने के लिए आने वाले भक्तों को दिक्कत हो रही है। पूर्व में निगम के अधिकारियों को इससे अवगत करया जा चुका है लेकिन वाटिका निर्माण नहीं कराये जाने से समाज के लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। अतः इस मंदिर को जीर्णोद्धार कराया जाए। ज्ञाापन देने वालों में पार्षद आरती शर्मा वार्ड 96, मुकेश षर्मा,पीसी नरवार,रमेश पहलवान, डा. मधुरिमा शर्मा, राजेश त्यागी समेत तमाम अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *