केंद्रीय परिवहन मंत्री व उपमुख्यमंत्री को खून से खत लिखा, किसान नेता वर्षा में नहीं हटे ,  नाला व सड़क निर्माण के लिए तीसरे दिन भी अनशन जारी

Press Release उत्तर प्रदेश

नायब तहसीलदार अनशन स्थल पर खत लेने पंहुचे, वारिश में तंबू में भीगते हुए डटे रहे अनशनकारी

आगरा, 30 जून।  ग्वालियर रोड पर नगला मांकरोल,इटोरा,नगला पदमा, सराय मलूक चंद, रोहता बाग में पांच वर्ष से रोड पर जलभराव की समस्या के निराकरण के लिए नाला बनाओ, सड़क निर्माण कराओ की मांग को लेकर तीन दिन से किसान नेता श्याम सिंह चाहर, नीरज शर्मा व किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह नेशनल हाईवे के नगला मांकरोल पर प्रभावित लोगों के साथ अनशन पर बैठे हैं।
तीसरे दिन ज्ञापन लेने अनशन स्थल पर पंहुचे नायब तहसीलदार रजनीश रंधावा को दिया। नायव तहसीलदार ने आश्वसत दिया कि आपके खत को जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार तक पंहुचा दिया जायेगा।
अनशनकारी किसान नेता श्याम सिंह चाहर,सिस्टम तो सुधरेगा के नीरज शर्मा व किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन व संबंधित विभाग प्रभावित लोगों की नाला व सड़क निर्माण की समस्या के समाधान में उदासीन व ढुलमुल रवैया अपनाये हैं।जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों के साथ ही ग्वालियर रोड पर चलने वाले वाहन चालक आदि लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

अनशनकारी किसान नेताओं की हालत गिरती जा रही है। सीएमओ ने अपनी टीम भेज कर हालत का जायजा लिया ।इसकी रिपोर्ट शासन व जिलाधिकारी को देगे। अनशन पर किसान नेता श्याम सिंह चाहर व दिलीप सिंह के अलावा देवेंद्र कुमार फौजी , नागेंद्र, रामू चौधरी ,नरेंद्र फौजदार, विवेक चाहर, हाकिम सिंह नोहबार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, सुखवीर सिंह राणा, चित्रा सिंह, वासुदेव कुशवाहा, देशराज कश्यप, केपी चाहर, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, रामू चौधरी, विक्रम सिंह, नीलम गुप्ता ,मनीष कुमार ,सुनील फौजदार, टीटू कुशवाहा, मनीष कुशवाहा,जयवीर सिंह, पप्पू दिवाकर, खेत सिंह जाट ,कोमल सिंह ,हरिओम, रामनाथ शर्मा ,लाखन सिंह, विशंभर सिंह ,चाकन लाल जाटव, सतीश कुमार, खेमचंद, सुखबीर सिंह, गेंदालाल, बाबूलाल ,सौरभ शर्मा, सतीश बघेल,पीयूष शर्मा ,राजकुमार ,सुरेश पारस, धीरज चंदेल, शगुन कुशवाह, कुमारपाल चाहर, आसिफ, पवन कुमार, रमाकांत शर्मा,  अनिल शर्मा सहित  सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित थे ।सभी ने एकजुट होकर नाला बनाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *