आगरा। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 2025 को मनाया जाएगा। इसी क्रम में अंतराष्ट्रीय योग दिवस को जन-जन का अभियान बनाने के लिए इसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है । आगरा मंडल द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वृहत स्तर पर जागरूकता अभियान के क्रम में आगरा मण्डल के स्टेशनों पर योग संबंधी वीडियो एवं ऑडियो संदेशों को प्रसारित किया जा रहा है । रेल यात्रियों को जागरुक करने के साथ साथ रेल कर्मियों को भी योग से होने वाले लाभ को बताने के उद्देश्य से संस्थानों, परिसरों एवं कालोनियों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं ।
योग शरीर और मन को स्वस्थ रखने की कला है । रेलवे कर्मचारियों को संरक्षित तरीके से कार्य करना होता है जिसके लिए शरीर स्वस्थ, मन शांत और जीवन तनाव मुक्त होना आवश्यक है । योग हमारे शरीर को स्वस्थ और मन को एकाग्र करता है । जब हम नियमित रूप से योग करते हैं तो आपके शरीर में ऊर्जा का संचार होता है । भारतीय परंपरा में प्राचीन काल से ही योग का विशेष महत्व रहा है । योग से हम अपने जीवनशैली को आसानी से संयमित और नियंत्रित कर सकते हैंl
11वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस (दिनांक 21 जून, 2025) के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक/आगरा के नेतृत्व में अधिकारी क्लब आगरा में प्रातः 06:00 बजे रेल कर्मचारियों को योगाभ्यास के साथ योग करने के लाभ एवं बारीकियों से अवगत कराया जाएगा।