आगरा, 17 अगस्त। देश भर में इस वक्त सिंधी समाज में चालिया उत्सव की धूम है ।ताजगंज सिंधी गुरुद्वारे में मासिक चंद्र दर्शन पर झूलेलाल मित्र मंडल व महिला मित्र मंडल द्वारा अपने ईष्ट देव झूलेलाल जी का चालिया उत्सव मनाया गया है ।जिसके अंतर्गत गुरुवार को ताजगंज स्तिथ झूलेलाल मंदिर पर भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने सिंधी भजनों पर इष्ट देव की आराधना की। साथ ही साथ सिंधी सेंट्रल पंचयात की नवनियुक्त टीम का भी स्वागत ,सम्मान किया गया।तत्पश्चात प्रसाद व भंडारे का वितरण किया गया।मुख्य रूप से सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी,घनश्याम दास देवनानी,मेघराज दियालानी, परमानन्द आतवानी,जय राम दास होतचंदानि,सुशील नोतनानी, ललित नाज़वानी व अशोक आदि नए पदाधिकारी का स्वागत हुआ । जतिन लालवानी, उमेश परवानी,दर्शन थावनी,पुरषोत्तम लचवानी , झुलेलाल मित्रमण्डल ताजगंज से शंकरलाल आसवानी,हरिकिशन आडवाणी,हरिश्चन्द्र मौजूद रहेमौजूद रहे। इस मौके पर महिला मित्र मंडल ताजगंज से : दादी पकानी, लीलावती मोडवानी,चाँदनी भोजवानी,लक्ष्मी ज्ञानचंदानी,महिमा नाज़वानी,केसर आसवानी,सपना मोडवानी,पूजा मोटवानी,मौजूद रहीं।