आगरा। प्रमोद कुमार कटारा को वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन द्वारा एशिया के टॉप 100 रिकॉर्ड होल्डर की सूची में इनका नाम दर्ज हैं।जर्मन कंपनी बर्गामोंट द्वारा आयोजित 100 दिवसीय साइकिलिंग चैलेंज में प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं।
अपने पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत 1,00,000 किमी से ज्यादा साइकिल चला चुके हैं और 10,000 किमी से ज्यादा दौड़ चुके हैं।42 किमी हॉटेस्ट अल्ट्रा मैराथन में प्रथम स्थान हासिल कर चुके हैं।आगरा से लखनऊ एक ही दिन में 300 किमी साइकिल चला चुके है।उन्होंने लगातार 306 हाफ मैराथन दौड़ कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।उन्होंने लगातार दिन रात साइकिल चलाकर 53 दिन में 6500 किमी लंबे स्वर्ण चतुर्भुज को नाप डाला। जो कि एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।वर्चुअल रनर्स द्वारा, जर्मनी के टॉप हंड्रेड रनर्स में सम्मानित किया जा चुका है। रनिंग, साइकिलिंग एवं अल्ट्रा एक्टिविटीज के लिए अब तक 100 से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल मैडल हासिल कर चुके हैं। मई की भीषण गर्मी में 50 किमी टाटा अल्ट्रा मैरॉथन गर्म कपड़े पहनकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए एक नया रिकार्ड बना चुके है।लगातार 198 दिनों तक 100 किमी साइकिल चलाकर एक नया रिकॉर्ड बनाने का कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। वह साल में 365 दिन दौड़ते हैं और 50-100 किमी साइकिल चलाते हैं। वे प्रतिदिन अपने राष्ट्रीय राजमार्ग स्वच्छता अभियान को भी कम से कम एक घंटा रोजाना समय देते हैं।
20 मई 2016 से भोजन छोड़ दिया है। केवल दाल, आलू ही उनके मुख्य भोजन में शामिल हैं। इसके अतिरिक्त वह किसी भी दुग्ध उत्पाद का इस्तेमाल नहीं करते। अभी भी एक साल में चार बार रक्तदान करते हैं । सन् 2005 से अर्थराइटिस की बीमारी से पीड़ित होने के वावजूद लगातार नए नए रिकॉर्ड स्थापित करने में लगे हुए हैं।पिछले 290 दिनों से चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत प्रत्येक दिन सरकारी स्कूलों ,कॉलेजों एवं स्पोर्ट्स एकेडमी में जाकर बच्चों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करते हैं।