आगरा,14 अगस्त। खेल निदेशालय, उ0प्र0 एवं उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा एवं जिला फुटबाल संघ, आगरा के समन्वय से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में प्रदेशीय समन्वय सबजूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।आज के मैचों का सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैचों का शुभारम्भ किया गया तथा विभाजन विभीषिका दिवस पर शहीदों को याद करते हुए 02 मिनट का खिलाड़ियों द्वारा मौन रखा गया । सांय 05 बजे एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम के मुख्य द्वारा से हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अर्न्तगत एक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्टेडियम के खिलाड़ियों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया।
आज खेले गये मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे- पहला क्वार्टर फाइनल मैच वराणसी मण्डल बनाम देवीपाटन मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल 5-01 से विजयी रहा। वराणसी मण्डल की तरफ से पहला गोल 32 वे मिनट पर सुरेन्द्र वर्मा द्वारा तथा दूसरा गोल 42 वे मिनट पर अमन पटेल द्वारा 01-गोल किया गया तथा 46 में 50 से 58 वे मिनट पर समीर ने 03 गोल कर अपने मण्डल को विजयी बनाया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच झांसी मण्डल बनाम: विध्यांचल मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें विध्यांचल मण्डल 5-1 से विजयी रही। दिव्यांचल मण्डल की तरफ से गोविन्द ने 03 गोलकर अपने मण्डल को विजयी बनाया। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच स्पोर्टस कालेज बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स कालेज 6-5 से विजयी रही। स्पोर्टस कालेज की तरफ से मनीष भिन्ड द्वारा 1 गोल तथा सूरज द्वारा 1 गोल कर स्पोर्ट्स कालेज को विजयी बनाया। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच आगरा मण्डल बनाम अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया, जिसमें अयोध्या मंडल 1-0 से विजयी रही।प्रतियोगिता के आब्जर्वर अजीत सिंह विभागीय टीम चयन कर्ता- मो०इरशाद , चयनकर्ता बिल्लू चौहान, नासिर कमाल, विनोद कन्नौजिया, नौसाद अहमद रहे। निर्णायकों की भूमिका में रजा उल्ला अंसारी, मनोज तिवारी,मनोहर सिंह , मोइमरान, अजय यादव , अयूव शाह, राहिल अनवर, परमजीत सिंह , विकास भारती, मो. फरहान, महेश चन्द्र , इमरान, मो०फरमान अहमद । 15 अगस्त को प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच निम्न टीमों के खेले जायेंगे:- वाराणसी मण्डल- स्पोर्टस कालेज लखनऊ, अयोध्या मण्डल- विध्यांचल मण्डल