आगरा। नगर निगम प्रवर्तन दल के द्वारा बुधवार को सिकंदरा से कारगिल रोड होते हुए अवंतीबाई चौराहा तक सड़क के दानों ओर किये गये अतिक्रमण को हटवाया गया। अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक बोर्ड व होर्डिंग्स के अलावा दुकानों के आगे रखे काउंटर और ठेल धकेलों को हटवाया गया। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि यदि उन्होंने सड़क किनारे फुटपाथों पर पुनः अतिक्रमण किया तो सामान जब्त करने के साथ उनसे जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। इस दौरान गंदगी व अतिक्रमण करने पर दस हजार तीन सौ रुपये का चालान भी वसूल किया गया। अभियान के दौरान जेएसओ चंद्रपाल सिंह,एसएफआई मुकेश मौर्य के अलावा प्रवर्तन प्रभारी कर्नल राहुल गुप्ता भी मौजूद रहे।
