—-अपर नगरायुक्त ने दो वार्डों का किया औचक निरीक्षण
—वेतन में कटौती की संस्तुति नगरायुक्त से की गई
आगरा। कार्य पर न आने वाले सफाई मित्रों के कारण वार्डों में सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधीनस्थ अधिकारियों को प्रतिदिन निरीक्षण कर अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। मंगलवार को को निरीक्षण के दौरान 19 सफाई मित्र अपने कार्य क्षेत्र से गायब थे।
इसी क्रम में अपर नगर आयुक्त शिशिर कुमार ने मंगलवार सुबह वार्ड पांच हिमाचल कालोनी और वार्ड 19 बुंदूकटरा का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था को परखा। इस दौरान कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गयी। वार्ड पांच हिमाचल कालोनी में तैनात सात सफाई मित्र क्रमशः रोहित, पुनीत,सीमा,नीरज, याकूब, राहुल और कल्पना के अलावा वार्ड 19 में अन्नू,बबली, मंजीता ,धर्मेन्द्र, विजय, सूरज, राहुल, जुगनू राजेन्द्र राजू अनिल और लक्ष्मीनारायण समेत एक दर्जन सफाई मित्र बिना बताये कार्य से गायब थे। इसे गंभीरता से लेते हुए अपर नगर आयुक्त ने इनके वेतन से एक दिन की कटौती करने की संस्तुति नगरायुक्त से की है। गत दिवस भी कार्य के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर अपर नगर आयुक्त ने दो क्षेत्रीय सफाई नायकों के वेतन रोकने व 13 सफाई मित्रों का एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल से की थी।