आगरा। पांच जून को मनाये जाने वाले गंगा दशहरा पर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पर्व के अवसर पर स्नान के लिए भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए निगम ने यमुना किनारे प्रमुख घाटों पर विशेष सफाई एवं सुरक्षा अभियान चलाया । यह अभियान क्षेत्रीय एस एफआई और सी एस एफ आई की देखरेख में संचालित किया गया, जिसमें घाटों की व्यापक स्तर पर सफाई कराई गई। निगम कर्मियों ने दशहरा घाट, हाथी घाट, पार्वती घाट, बल्केश्वर घाट, कैलाश घाट और सीताराम घाट पर उगी झाड़ियां काटकर वहां जमा कूड़ा-कचरा हटाया और घाटों को श्रद्धालुओं के स्नान के लिए सुरक्षित और स्वच्छ बनाया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजीव वर्मा के अनुसार, घाटों पर दिनभर कूड़ा उठान और साफ-सफाई का कार्य के साथ-साथ चूना डलवाया गया। साथ ही, गंगा दशहरा के दिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है तथा नगर निगम के कर्मचारी घाटों पर तैनात रहेंगे। स्नान करने आने वाले लोगों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे साफ पानी, कूड़ेदान, सहायता की व्यवस्था भी नगर निगम प्रशासन द्वारा की जा रही है ।
