इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ओवर ऑल चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। ग्रेटर नोएडा में एस के एस आई द्वारा आयोजित “इंटर स्टेट कराटे चैंपियनशिप में स्पोर्ट्स कराटे उत्तर प्रदेश स्टेट ने ओवर ऑल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। प्रतियोगिता में सेनसेई लाल दर्दा  द्वारा आगरा के स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन  माईकल लीं को गेस्ट आफ आनर से सम्मानित किया गया।
आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मेडल्स जीत कर आगरा का गौरव बढ़ाया है।
4= गोल्ड मेडल,
4=सिल्वर मेडल,
2= ब्रॉन्ज मेडल,
सेंट क्लेर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों में
गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले =
कौशिक सैमसन,
आयुष तेहरिया,
खायांश राजपूत और
ओमांश मोदी ।
सिल्वर मेडल=
प्रियांशी सिंह गोयल,
मायरा कटारमल,
विराज सिंह ,
दक्ष सिंह सिकरवार,
ब्रॉन्ज मेडल=
मृदु काला,
कौटिल्या राज

इस अवसर पर स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन आगरा के सचिव  शरद, प्रेसिडेंट रूपेश सिंह तथा अन्य सभी पदाधिकारियों ने सभी मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और भविष्य के लिए शुभ कामनाएं दी । सेंट क्लीयर्स के प्रिंसीपल फादर सनी कोट्टूर ने सभी मेडल विजेताओं को बधाई दी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *