आगरा। रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर नगर निगम प्रशासन ने कमर कस ली है। मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पहले शनिवार को प्रशासन ने शहर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
अभियान के तहत टाटा गेट राम नगर पुलिया, केदार नगर, शंकर गढ़ पुलिया से लेकर कोठी मीना बाजार स्थित जीआईसी ग्राउंड तक के मार्ग पर सड़क किनारे लगे होर्डिंग, बैनर, ठेले-ढकेल और अन्य अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य मुख्यमंत्री के रूट को साफ-सुथरा और निर्बाध बनाना है, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
अतिक्रमण प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने खुद पूरे रूट का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, रात्रि में नगर निगम की ओर से निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाया गया। पकड़े गए गोवंश को सुरक्षित रूप से गोशालाओं में भिजवाया गया। रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा हुआ है, ताकि मुख्यमंत्री का आगमन और कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो सके।