आगरा, 30 मई। नेशनल मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मऊ रोड, खंदारी, आगरा में छात्र छात्राओं के लिए योगा कैंप लगाया गया। इस कैंप का संचालन योगाचार्य रूपेश अग्रवाल, आगरा जिला योग स्पोर्ट्स, क्रीड़ा भारती के सहयोग से किया गया । इस कार्यक्रम में विशेष तौर से स्कूल के प्रधानाचार्य रवि सोनी, रवि प्रकाश (पी•डी•), धर्मेंद्र सैनी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश कुलश्रेष्ठ (क्रीड़ा भारती क्षे त्रीय संयोजक), डा रीनेश मित्तल (बृजप्रांत अध्यक्ष क्रीड़ा भारती), वी• के• मित्तल (जिला अध्यक्ष), देवजीत घोष (अंतरराष्ट्रीय खिलाडी, कराटे), चंद्रप्रकाश (जिला सहमंत्री) उपस्थित रहे । कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात छात्राओं ने योग प्रशिक्षण में विभिन्न योग किया इस अवसर पर राजेश कुलश्रेष्ठ और रीनेश मित्तल ने अपने उद्बोधन में योग को स्वास्थ्य के लिए एक खेल के रूप में और एक रोजगार के रूप में अपनाने पर जोर दिया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य रवि सोनी ने किया।
