आगरा। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉक्टर हरि सिंह की सूचनानुसार 8 से 14 जून तक मेरठ में होने वाली 35 वीं अंडर -19 जूनियर स्टेट बास्केटबॉल प्रतियोगिता बालक और बालिका वर्ग टीम के लिए जिला आगरा टीम का चयन ट्रायल 26 मई को सेंट कानरेड इंटर कॉलेज में शाम 5:15 से किया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी जिनका जन्म 01.01.2007 या उसके बाद हुआ हो वह विद्यालय में नगर निगम जन्मतिथि प्रमाणपत्र और आधार कार्ड के साथ उपस्थित हों। इच्छुक खिलाड़ी बास्केटबॉल संघ के संयुक्त सचिव डॉक्टर रीनेश मित्तल,सचिन जोशी,शैलेंद्र सोनी, राहुल सक्सेना, प्रतिभा जैन,श्यामवीर सिंह, हैप्पी शर्मा, कुलदीप सिंह, दीपक कुमार,मनीष वर्मा,नमन सिंह,अयंत राना आशीष वर्मा, हिमांशु, पंकज आदि से संपर्क कर सकते हैं।