आगरा, 19 जुलाई। अजीत नगर, खेरिया गेट स्थित तिरंगा चौक पर आज बुधवार को 2000 वें दिन झंडारोहण किया गया। जोकि देश ही नहीं दुनियां के लिए एक रिकार्ड बन गया है। कहीं भी किसी निजी संस्था द्वारा इस तरह ध्वजारोहण कार्क्रम प्रतिदिन नहीं किया जाता है। इस आयोजन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार मिल चुके हैं। गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम भी जल्द ही आगरा आएगी। आज के समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती शिल्पी केशोरिया क्वीन आफ उत्तर प्रदेश रहीं। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश यादव एवं मीडिया प्रभारी लाखन सिंह बघेल के अनुसार गत 26 जनवरी 2018 से ध्वजारोहण का यह कार्यक्रम लगातार चल रहा है। यहां देश विदेश के कई वीआईपी के अलावा सामान्य लोग झंडा फहरा चुके हैं। राष्ट्रगान के समय राहगीर भी अपने आप ही रुक जाते हैं।