—नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त रुप से की कार्रवाई
— कार्रवाई के कारण बोदला बिचपुरी रोड पर दुकानदारों में मचा हड़कंप
आगरा। नगर निगम की टीम ने आज शुक्रवार को बोदला बिचपुरी मार्ग पर लगने वाले शुक्रवार बाजार में आये दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। इन दुकानदारों ने पूरी रोड पर ही दुकानें सजा लीं थीं जिससे जाम के हालात बन रहे थे। नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
बोदला बिचपुरी रोड पर पर वर्षों से शुक्रवार बाजार लगता चला आ रहा है। मुख्य बाजार के बंद रहने के चलते हजारों की संख्या में फड़ आदि लगाकर सामान बेचने वाले कारोबारी यहां पर व्यापार करते हैं। दुकानदारों की बढ़ती संख्या यहां के स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए समस्या बनती जा रही है। खाट, तखत, काउंटर आदि लगाकर सामान बेचने वालों ने अब मुख्य सड़क पर भी सामान रखकर कारोबार शुरु कर दिया है। मुख्य सड़क पर सामान रखकर बेचने से सिकंदरा से बोधला होकर षाहगंज,आवास विकास और बिचपुरी की ओर जाने आने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है। दिनभर यहां पर जाम के हालात बने रहते हैं। स्थानीय लोग कई बार इसकी शिकायत नर निगम प्रशासन से कर चुके हैं। इस पर आज नगर निगम प्रवर्तन दल और बोधला चौकी की पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर सड़कों पर बैठे दुकानदारों को हटवा कर फुटपाथों के किनारे कराया। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।