आगरा। नरीपुरा में मुख्य सड़क किनारे चल रहे डलावघर को समाप्त कर नगर निगम ने वहां पर सेल्फी प्वाइंट बना दिया है। इस सेल्फी प्वाइंट पर लोगों के बैठने के लिए बैंचें भी लगाई गयी हैं। जहां से कभी लोग बदबू के कारण मुंह पर कपड़ा रखकर निकला करते थे वहीं अब बैंचों पर सुबह शाम बैठकर घंटों बतियाते हैं।
नरीपुरा, रोहित नगर,अखंड नगर और नगला करुआ के लोगों के द्वारा नरीपुरा को जाने वाले मुख्य मार्ग पर ही कूड़ा कचरा डालकर उसे डलावघर का रुप दे दिया था। लंबे समय से यहां पर कूड़ा फैंकते रहे लोगों को समझाये जाने के बाद भी यहां पर कूड़ा कचरा फैंका जा रहा था। समस्या के निदान के लिए क्षेत्रीय एस0एफ0आई0 प्रदीप गौतम और सुपरवाइजर ने यहां से कूड़ाघर को समाप्त करने का बीडा उठाया। अल सुबह मौके पर पहुंच इन्होंने वहां पर लोगों को कूड़ा निस्तारण करने से रोका। कचरा कूड़ा कलेक्शन वाहनों को देने की अपील की गई। अततः सफलता हाथ लगी और पूरे डलावघर को साफ कराकर वहां पर लोगों के बैठने के लिए बैंचें रखवा दी गईं। यहां पर रोजाना निकलने वाले लगभग तीन ट्रेक्टर कचरे को अब कमाल खां स्थित गेटबंद डलावघर पर भेजा जा रहा है। इस डलावघर पर वार्ड 21,31,61,22 और 49 में स्थित अर्जुननगर, किदवई नगर,श्याम नगर, कमाल खां,शिवनगर और रोहित नगर आदि जैसे तमाम इलाकों से निकलने वाला कचरा एकत्रित किया जाता है। यहां से तीन से चार हाइवा कचरा कुबेरपुर स्थित खत्ताघर को निस्तारण के लिए रोजाना भेजा जाता है।