आगरा। सुरमई सिंगर ग्रुप द्वारा आगरा के फतेहाबाद रोड पर स्थित पंचवटी क्षेत्र के एक भव्य होटल में रविवार के दिन दोपहर 02 वजे से रात 11 वजे तक लाइव बैंड आर्किस्ट्रा पर गायन का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें चिकित्सकों के समूह सहित लगभग 50 कलाकारों ने भाग लिया।
जिंदगी प्यार का गीत है……थीम पर विभिन्न कलाकारों द्वारा रूहानी गीतों को गुनगुनाया गया । कार्यक्रम संयोजक श्रीमती निकिता सिंह ने बताया कि उनका उद्देश्य आगरा के कलाकारों क़ो लाइव बैंड के साथ गायन सिखा कर गीतकारों का एक ऐसा समूह तैयार करना है जिससे वह किसी भी कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत दे सकें ।गायन के विभिन्न बड़े मंचों पर अपना गीत का प्रस्तुतीकरण देकर नया आयाम प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा सकें। कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है जो किसी कारणवश मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर सके हैं । कार्यक्रम में लगभग 40 से 50 गीतकारों ने अपने गायन का प्रस्तुतीकरण किया ।कार्यक्रम में आगरा के चिकित्सा जगत से जुड़ी हुई हस्तियां भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन भास्कर शुक्ला के द्वारा किया गया जिसमे उन्होंने सुरमई ग्रुप एवं उसके सिंगर के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए गए ।
कार्यक्रम की आयोजक एवं उदघोषक श्रीमती निकिता सिंह द्वारा जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं गीत की शानदार प्रस्तुति देकर कार्यक्रम कोअगले कार्यक्रम तक विराम दिया। उन्होंने बताया कि इस संगीत संस्था द्वारा भविष्य में इस तरह के और भी कई सारे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । सभी प्रतिभागियों एवं श्रोताओं ने इस सफल कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की है।