
आगरा, 21 जून। 16 दिन आंदोलन करने वाले किसानों से जिलाधिकारी ने वायदा किया है कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान कराया जाएगा। इनर रिग रोड, लैंड पार्सल योजना के तृतीय चरण की भूमि एवं ग्रेटर आगरा हेतु मौजा रहनकलां एवं रायपुर में अधिग्रहण की गयी जमीन के संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि जल्द ही इस मामले में शासन से निर्णय आ जाएगा। इस संबंध में एक बैठक बुधवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के शिविर कार्यालय पर हुई। जिसमें उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण चर्चित गौड़, एडीएम सिटी अनूप कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार, सचिव एडीए गरिमा सिंह के अलावा किसान नेता श्याम सिंह चाहर आदि थे। किसान नेता ने कहा कि इनर रिंग रोड लैंड पार्सल तृतीय फैस जमीन वापस करो।
किसान नेता नरेंद्र सिंह चाहर ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा, जिला प्रशासन आपके साथ है ।आपकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई हैं । उपाध्यक्ष एडीए ने भी यही कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होगा। 11 सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट शासन को भेज दी गयी है। किसान नेता महताब सिंह चाहर ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।
किसान चंद शेखर ने कहा किसानों की तरफ से जिला प्रशासन को एक माह का समय दिया जाता है । बैठक में किसान नेता श्याम सिंह चाहर, रघुनाथ शर्मा ,महेश कुमार, विनोद कुमार ,संजीव सेठ, मुकेश कुमार, मेहताव सिंह, रामपाल सिंह ,राजेश कुमार, गजेंद्र सिंह चाहर ,सलीम ख़ान, रमाकांत ,आनंद कुमार ,चंद शेखर ,पुष्पेंद्र तोमर, नरेंद्र चाहर, मेहंद सिंह, मनोज कुमार ,बास देब कुशवाह, ललित शर्मा ,दाताराम तोमर , जितेंद्र तोमर, प्रदीप शर्मा, श्री भगवान ,संतोष कुमार ,पप्पू ,राधे श्याम, हरी सिंह, मुकेश शर्मा, जवाहर लाल रावत ,संजय शर्मा ,हितेश रावत, प्रमोद जैन ,संतोष , राममोहन थे।
