बरसात से पूर्व सभी नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करे नगर निगमः एके शर्मा

Press Release उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा में इंडस्ट्रीज फ्रेंडली वातावरण करें तैयार,एक्सप्रेस वे और इनर रिंग रोड के आसपास औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की कार्ययोजना बनाएं

नए नियमों में टीटीजेड में फाउंड्री इंडस्ट्रीज को छोड़कर अन्य उद्योग स्थापित करने पर रोक नहीं, अन्य उद्योग लगाने की तलासें संभावना

शहर का कोई क्षेत्र गंगाजल से न रहे वंचित, संपूर्ण शहर में गंगाजल वितरण की व्यवस्था बनाने के दिए निर्देश

1 से 7 जुलाई, 2023 तक वृक्षारोपण सप्ताह तथा जन जागरूकता करने के नगरविकास मंत्री के निर्देश

आगरा, 21 जून। मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास ऊर्जा एवं प्राकृतिक ऊर्जा स्रोत विभाग, उत्तर प्रदेश ए0के0 शर्मा  की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें  उन्होंने निर्देश दिया कि बरसात का समय आने वाला है, समय से सभी नाले-नालियों की साफ-सफाई का कार्य संपन्न कर लिया जाए। उन्होंने कड़ाई से निर्देश दिए कि जी-20 के समय जो विकास कार्य कराए गए हैं, यदि जलभराव से वह क्षतिग्रस्त होते हैं, तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जनसुनवाई को समय से तथा प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सभी को निर्देशित किया तथा नगर निकाय व नगर निगम को माह के प्रत्येक सोमवार को जनसुनवाई कर ,प्राप्त शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग से संबंधित कार्यप्रणाली की जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 17 घंटे बिजली प्राप्त हो रही है, उन्होंने लोकल फाल्ट,ट्रांसफार्मर फुंकने, जैसी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की, जिसमें बताया गया कि प्रतिदिन 05 से 06 ट्रांसफार्मर जलते हैं, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे तथा शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे के अन्दर ट्रांसफार्मर को रिप्लेस कर दिया जाता है।
बैठक में जनपद में किसानों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली, तथा आगामी खरीफ फसलों के लिए एमएसपी दर पर खरीद केंद्र खुलवाने तथा समय रहते खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  टीटी जैड क्षेत्र में उद्योग लगाए जाने के लिए संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीटी जैड उद्योग क्षेत्र में ऐसे कौन से उद्योग हैं, जो लगाये जा सकते हैं तथा नहीं लगाये जा सकने वाले उद्योगों की जानकारी संयुक्त आयुक्त उद्योग से ली। जिसमें बताया गया कि नए संशोधन में सिर्फ फाउंड्री उद्योग को छोड़कर सभी प्रकार के उद्योगों को स्थापित कराया जा सकता है। आगरा एक्सप्रेसवे व इनर रिंग रोड पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि आगरा शहर प्राचीन काल से ही उद्योग प्रधान रहा है, यहां उद्योग की बहुत संभावनाएं हैं।
शहर के समस्त क्षेत्रों में गंगाजल न पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्त क्षेत्रों में गंगा जल आपूर्ति कराने के निर्देश दिए, जिससे कोई भी क्षेत्र गंगाजल से वंचित न रहने पाए। 1 से 7 जुलाई, 2023 तक वृक्षारोपण सप्ताह तथा जन जागरूकता करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में भी वृक्षारोपण कराएं, केवल गिनती तक तथा पेड़ पौधों की संख्या तक ही सीमित न रहें। कितनी जगहों को सुंदर बनाया इस दृष्टि से भी इस बार वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना की भी समीक्षा की तथा एमजी रोड पर बन रहे मेट्रो लाइन के प्रस्ताव को पुनः समीक्षित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पुलिस विभाग, नगर निगम तथा अन्य संबंधित विभागों के सुझाव शामिल करते हुए एमजी रोड पर अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन बिछाने हेतु एक प्रस्ताव प्रेषित करना सुनिश्चित करें।  मनरेगा, उद्योग, जिला पंचायत राज, शिक्षा विभाग, मत्स्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग इत्यादि विभागों की भी समीक्षा की। गौशालाओं के लिये डिस्पेंसरी बनवाये जाने के भी निर्देश दिए तथा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को माह दिसम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, नगर आयुक्त  अंकित खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण  चर्चित गौंड़, मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन, परियोजना निदेशक श्रीमती रेनू कुमारी, मुख्य चिकित्साधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *