आगरा, 20 जून। वाटर वर्क्स निवासी पूर्व ताइक्वान्डो प्रशिक्षु डिम्पी मिश्रा को जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा द्वारा स्वामी बाग स्कूल,हीराबाग कालोनी,दयालबाग के प्रांगण में सम्मान कार्यक्रय में पटका पहनाकर,फूल मालाएँ पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।उक्त अवसर पर डिम्पी मिश्रा की माँ श्रीमती रामेश्वरी देवी मिश्रा एवं बहन श्रीमती चिंकी मिश्रा को भी सम्मानित किया गया।
“अपने उदबोधन में डिम्पी ने पुराने दिनों की यादें ताज़ा करते हुए अपने संघर्षों को बताया और बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की नसीहत दी। उल्लेखनीय है की डिम्पी मिश्रा अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक पंकज शर्मा के प्रिय शिष्य रहे हैं। उन्होंने अनेक हिन्दी फ़िल्मस जैसे प्रख्यात सिने अभिनेता संजय दत्त एवं शेखर सुमन के साथ भूमि फ़िल्म में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में,आश्रम वेब सीरिज़ में वार्डन का रॉल बखूबी निभा चुके है साथ ही हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म “जरा हटके, जरा बचके” में सिने अभिनेता विक्की कौशल व सिने अभिनेत्री सारा अली ख़ान के साथ एक कोचिंग सेंटर के मालिक एवं शिक्षक की भूमिका का शानदार अभिनय किया है।सम्मानित करने वालों में स्वामीबाग स्कूल के उपप्रबंधक कुवर पाल सिंह राना,समाजसेवी श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डॉ एम० सीoशर्मा,सचिव पंकज शर्मा, सीoईoओo संगीता शर्मा,नितिन बघेल,आलोक,स्वाती शुक्ला, प्रदीप गौड़,पारस कुमार,अक्षय विश्वकर्मा,प्रतीक सिंह राना,अभिभावक व खिलाड़ी आदि शामिल थे।
