आगरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में नगर निगम प्रशासन ने गुरुवार को पूरे शहर में बांस-बल्लियों के माध्यम से लगाये गये होर्डिंग्स और अवैध विज्ञापन पटों को हटाये जाने के लिए व्यापक अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान दर्जनों की संख्या में शहर के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए होर्डिंग, बैनर ,विज्ञापन पटों को जब्त किया गया।
पिछले कुछ दिनों के दौरान प्रदेश भर में आंधी तूफान के कारण हुए हादसों को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश भर में बांस बल्लियों के माध्यम से लगाए गए विज्ञापन पट और होर्डिंग्स को हटाये जाने के लिए व्यापक अभियान चलाए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए थे। मौसम विभाग में 18 अप्रैल को भी तेज आंधी तूफान आने के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मौसम विभाग की भविष्यवाणी को मध्य नजर रखते हुए जिले के सभी आला अधिकारियों को चाक चौबंद व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ही नगर निगम प्रशासन में शहर के चारों जोन में टीमों का गठन कर आज गुरुवार को अवैध विज्ञापन पटों होर्डिंग और बैनर आदि को हटाने के लिए व्यापक अभियान चलाया। भगवान टॉकीज, एमजी रोड, सिकंदरा बोदला रोड ,टेढ़ी बगिया और जमुना किनारे रोड पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने दर्जनों की संख्या में अवैध विज्ञापनों को ज़ब्त किया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नगर निगम प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीम को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
शहर भर में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों की ओर से अपने कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार के लिए सड़कों के किनारे इस प्रकार के होर्डिंग बैनर आदि लगा रखे हैं जबकि बांस बल्लियों के माध्यम से लगाये जाने वाले विज्ञापन पट और होर्डिंग्स को लगाये जाने पर नगर निगम प्रशासन की ओर से पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। तेज आंधी और बारिश के दौरान इन विज्ञापन पटों के गिरने के कारण कई बार गंभीर हादसे हो जाते हैं।
