गेंहू खरीद में ओवरऑल आगरा मण्डल की प्रगति अच्छी नहींः मंडलायुक्त

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। मण्डलायुक्त  शैलेन्द्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम आगरा मण्डल में गेंहू खरीद की समीक्षा की गयी। एडीए उपाध्यक्ष महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में धान खरीद का 1.53 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अभी तक मैनपुरी जनपद में खरीद की अच्छी प्रगति रही जबकि फिरोजाबाद की सबसे कम। हालांकि कुल 271 केन्द्रों से सिर्फ 4509 मीट्रिक टन (2.95 प्रतिशत) ही गेंहू खरीद हुई है। आयुक्त  ने निर्देश दिए कि गेंहू खरीद में ओवरऑल आगरा मण्डल की प्रगति अच्छी नहीं है। खरीद की लक्ष्य पूर्ति हेतु इसी माह में उचित समय है। चारों जनपदों में जिलाधिकारी अपनी टीम को सक्रिय बनाएं। जिन केन्द्रों से अभी तक खरीद नहीं हुई है उन केन्द्रों से खरीद की जाए, खासतौर से निष्क्रिय पड़े पीसीएफ केन्द्रों पर ध्यान दिया जाए। गेंहू खरीद में जो लक्ष्य दिया गया है उसकी प्राप्ति करें। जिलाधिकारी अगले 10 दिनों तक प्रतिदिन इसकी समीक्षा करे। गेंहू खरीद की प्रतिदिन की रिपोर्ट से भी अवगत कराया जाए।

जनपदवार कर करेत्तर मद में प्राप्त वसूली एवं वसूल की गयी धनराशि की समीक्षा की गयी। वाणिज्य कर में मथुरा में अच्छी वसूली की गयी जबकि फिरोजाबाद में सबसे ज्यादा अवशेष धनराशि वसूल की जानी है। वसूली किए जाने के निर्देश दिए गये। स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन में भी मथुरा की प्रगति अच्छी रही। यथास्थिति बनाए रखने तथा आगरा व फिरोजाबाद में वसूली बढ़ाए जाने को कहा। परिवहन एवं विद्युत में भी संतोषजनक प्रगति देखने को मिली। खनिज की समीक्षा में निर्देश दिए कि जिन जनपदों में वसूली बची है, उसकी प्राप्ति करे। आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि अवशेष का मिलान कर वसूली प्रमाण पत्र को पोर्टल पर लगातार अपडेट करते रहें। जिन प्रकरणों में वसूली नहीं हो पा रही है उसे वापस कर दें, अन्यथा वसूली की जाए।

विविध देय में चारों जनपदों की प्रगति अच्छी रही। यही प्रगति बनाये रखने के निर्देश दिए। ओवरऑल वित्तीय वर्ष 2024-25 में आगरा मण्डल की कर वसूली में अच्छी प्रगति रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में और बेहतर करने की अपेक्षा की। रियल टाइम खतौनी के अवशेष कार्यों की समीक्षा की। मैनपुरी में चार और आगरा में अवशेष सिर्फ एक प्रकरण के निस्तारण के निर्देश दिए। अंश निर्धारण में फिरोजाबाद को छोड़कर अन्य जिलों में प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। ई खसरा में मैनपुरी में सबसे कम 49 प्रतिशत प्रविष्टि हुई है। मैनपुरी और आगरा में प्रविष्टि बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।

राजस्व वादों की स्थिति में आगरा और मैनपुरी में रैकिंग में सुधार हुआ। निर्देश दिए कि फिरोजाबाद और मथुरा में वाद निस्तारण में सुधार लाया जाए। 5 वर्ष और 3 वर्ष से उपर अभी भी कई वाद लंबित है। प्रमुखता से उनका निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी न्यायालयों में लंबित वादों की समीक्षा की। पिछले तीन माह में मैनपुरी में सबसे ज्यादा वादों का निस्तारण (154) हुआ जबकि आगरा में सबसे कम (17) निस्तारण हुआ। आयुक्त महोदय ने निर्देश दिए कि आगरा में ज्यादा काम करने की जरूरत है। जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने जिले में अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायाब तहसीलदार न्यायालयों में वाद निस्तारण की लगातार समीक्षा करें और प्रगति में सुधार लाने का प्रयास करें।

धारा 24 में एक वर्ष से उपर लंबित दायर वादों के निस्तारण के निर्देश दिए, वहीं फिरोजाबाद में 3 वर्ष से उपर लंबित दो वादों का तत्काल निस्तारण किया जाए। धारा 33 को लेकर निर्देश दिए कि नियत समयावधि के पश्चात आवेदनों की संख्या पर प्रमुखता से ध्यान दिया जाए। धारा 34 में पूरे मण्डल में लगभग 15653 वाद लंबित हैं। ओवरऑल रैकिंग में सुधार हेतु इन वादों के निस्तारण पर ध्यान दिया जाए। धारा 67 में आगरा में 5 वर्ष से उपर लंबित वाद को इसी माह में निस्तारण करने तथा चारों जनपदों में 3 वर्ष से उपर लंबित वादों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। धारा 80 में वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। धारा 101 में फिरोजाबाद में 3 वर्ष से उपर लंबित सिर्फ एक वाद का तत्काल निस्तारण किया जाए। धारा 116 में लंबित वादों के निस्तारण में तेजी लाई जाए। आयुक्त महोदय ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वे लेखपालों के साथ बैठक करें। विभिन्न धाराओं में जमीन से जुड़े वाद, लेखपालों द्वारा दर्ज की जाने वाली प्रविष्टि और सही रिपोर्ट देने के प्रति जागरूक बनायें।

बैठक के अंत में आयुक्त महोदय ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 14 अप्रैल को डाॅ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखें। कानून व्यवस्था बनी रहे। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन श्री राजेश कुमार, एडीए उपाध्यक्ष श्रीमती एम. अरून्मौली, जिलाधिकारी आगरा श्री अरविंद मलप्पा बंगारी, जिलाधिकारी मथुरा श्री सी पी सिंह, जिलाधिकारी फिरोजाबाद श्री रमेश रंजन, जिलाधिकारी मैनपुरी श्री अंजनी सिंह, सभी अपर जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *