आगरा। मौसम विभाग द्वारा हीट वेव को लेकर जारी अलर्ट के मध्य नजर नगर निगम ने भी पूरी तैयारी कर ली हैं। हीट वेव से बचाव हेतु विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज नगर निगम प्रशासन द्वारा नालों की सफाई के दौरान चेन मशीन जेसीबी आदि चलने वाले वाहन चालकों को ठंडे पानी की बोतलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी कर्मचारियों को हीट वेव से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मौसम में शरीर को डीहाइड्रेटेड होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक पानी या तरल पदार्थ का सेवन करते रहें। ढीले डाले और सूती कपड़ों का उपयोग करें । जब भी धूप में घर से काम के लिए निकलें तो अपने साथ हमेशा पानी की बोतल रखें। घर में भी नारियल पानी, नींबू, शिकंजी ,छाछ, लस्सी, नींबू पानी शरबत बेल शरबत कच्चे आम की लस्सी गन्ना का जूस और ग्लूकोज डी पाउडर को पानी में डालकर सेवन करें।
इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजीव वर्मा, एस एफ आई प्रभारी वाहन संजीव यादव आदि उपस्थित रहे।
