—–नगर निगम में सहयोगी संस्थाओं के साथ चलाया हस्ताक्षर अभियान
——+प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े और जूट के थैलों का उपयोग करने का लिया संकल्प
आगरा। कमला नगर मेन मार्केट जल्द ही प्लास्टिक फ्री होगा। नगर निगम और उसकी सहयोगी संस्थाओं के वालंटियर ने मार्केट में जाकर सभी दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए शपथ पत्र भरवाए।
इस दौरान दुकानदारों ने बताया कि सभी कारोबारियों ने अपनी दुकानों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को एकत्रित करने के लिए डस्टबिन रखवाली हैं। दुकानों से निकलने वाला कचरा कारोबारी नगर निगम के कूड़ा कलेक्शन वाहनों को दे रहे हैं। घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए सभी कारोबारी ने संकल्प लिया कि अब वह लोग सिंगल उसे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे बल्कि इसके स्थान पर जूट और कपड़े से बने थैलों का उपयोग करते हुए इसके प्रति ग्राहकों को भी जागरूक करेंगे। इस मौके पर एसएफआई रोहित सिंह,स्वच्छ भारत मिशन के सलाहकार डॉक्टर बलजीत सिंह जोन इंचार्ज सोमनाथ संवेदना टीम उपस्थित रहे।