आगरा , 10 जून। किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने किसानों का सम्मान करते हुए जल पिया लेकिन अनशन जारी रखा। सदर तहसील में किसानों की भूख हड़ताल लगातार 7वे दिन जारी । आज किसान नेता श्याम सिंह चाहर व अधिकारियों के बीच मे खूब नोंकझोंक हुई लेकिन किसान नेता अपनी मांगों पर अड़े रहे। समाजसेवी नरेन्द्र सिंह चाहर का कहना है कि इस आंदोलन को जन आंदोलन बनायेंगे। किसानों को उनकी जमीन वापस दिलाकर ही दम लेंगे।
वही राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष महेश कुमार जाटव व मुकेश डागुर ने अनशन स्थल पर आकर किसानों का हाल चाल जाना ।उन्हें आश्वस्त किया कि पार्टी किसानों के साथ है और किसानो की जमीन वापसी के लिये जिलाधिकारी से भी मिलेंगे। अनशन स्थल पर श्री भगवान शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, रघुनाथ शर्मा, शिवकुमार ,महेन्द्र सिंह चाहर और प्रमोद जैन भूख हड़ताल पर बैठे हैं । नशन को समर्थन के लिये समाजसेवी नरेन्द्र सिंह चाहर, शाहरुख अल्वी, अजीत, चेतन स्वरूप, शिव रमेश, प्रदीप शर्मा, मनोज कुमार, पप्पू, धर्मवीर, दीपक शर्मा, शशिकांत शर्मा, धर्मसिंह, प्रमोद शुक्ला, गिर्राज किशोर, नरेश शर्मा,दिनेश, श्रीगणेश, विनोद,मुकेश ,रामगोपाल, हरिओम, व सैकड़ो लोग मौजूद रहे।।