- रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन 2025 के लिए आगरा कैंट – असारवा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ी संख्या 01919/01920 आगरा कैंट – असारवा स्पेशल
आगरा कैंट से – गाड़ी संख्या 01919 प्रतिदिन, दिनांक 01.04.2025 से 30.06.2025 तक = 91 फेरे
असारवा से – गाड़ी संख्या 01920 प्रतिदिन, दिनांक 02.04.2025 से 01.07.2025 तक = 91 फेरे
संरचना- एसएलआर/डी-02, सामान्य-08, स्लीपर-10, द्वितीय एसी-01, तृतीय एसी-03, कुल=24 कोच
समय व ठहराव-
- रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन 2025 के लिए टनकपुर– मथुरा कैंट स्पेशल रेलसेवा के अतिरिक्त फेरों का संचालन मथुरा कैंट तक किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ी संख्या 05062/05061 टनकपुर – मथुरा कैंट स्पेशल
टनकपुर से – गाड़ी संख्या 05062, प्रति बुधवार व रविवार को छोड़कर, दिनांक 01.04.2025 से 30.06.2025 तक
मथुरा कैंट से – गाड़ी संख्या 05061, प्रति बुधवार व रविवार को छोड़कर, दिनांक 01.04.2025 से 30.06.2025 तक
समय व ठहराव-
- रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि रेलवे द्वारा ग्रीष्मकालीन 2025 के लिए मथुरा जं. – गंगापुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ी संख्या 04191/04192 मथुरा जं. – गंगापुर सिटी स्पेशल
मथुरा जं. से – 04191 प्रतिदिन, दिनांक 01.04.2025 से 30.06.2025 तक = 91 फेरे
गंगापुर सिटी से – 04192 प्रतिदिन, दिनांक 01.04.2025 से 30.06.2025 तक = 91 फेरे
संरचना- एसएलआर/डी-02, सामान्य-06, स्लीपर-03, द्वितीय एसी-01 =12 कोच