आगरा 2 जून। विकास भवन परिसर में अध्यक्ष उ. प्र. माटीकला बोर्ड ओमप्रकाश गोला द्वारा आज माटीकला टूल किट्स वितरण योजनांतर्गत चयनित 75 लाभार्थियों को निशुल्क विद्युत चालित चाक का वितरण किया गया। इस अवसर पर माटीकला शिल्पकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री योगी जी तथा प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से माटीकला बोर्ड का गठन 2018 में हुआ। उन्होंने माटीकला बोर्ड के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए बताया कि बोर्ड का गठन से माटी कला कारीगरी को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया, सरकार द्वारा मूर्ति बनाने के सांचे, विद्युत चालित चाक, तथा अन्य सामग्री निशुल्क वितरित की जा रही है, चाक एक मात्र उपकरण है जिसके माध्यम से संपूर्ण परिवार का पोषण किया जासकता है, मिट्टी के उपकरण बनाने, उनका विपणन करने में कोई जीएसटी कोई टैक्स नहीं देना, प्रशासन द्वारा मिट्टी खोदने का स्थान फ्री में दिया जाता है, इसे खनन में शामिल नहीं किया गया है। सरकार, माटीकला से जुड़े शिल्पकारों को अपने उद्योग को आगे बढ़ाने को सरलता से लोन भी उपलब्ध करा रही है। प्लास्टिक का प्रयोग स्वास्थ्य के लिए नुकसान देता है, मिट्टी के पात्रों से शरीर को कोई हानि नहीं होती, उन्होंने माटीकला बोर्ड की भूमिका को बताते हुए कहा कि हम बाजार में देखते हैं कि चीन का बर्तनों, खिलौनों, दीपक इत्यादि के बाजार पर अतिक्रमण है इसके द्वारा उसके प्रभाव को कम किया जा सकता है और इसमें सफलता भी मिली है, उन्होंने मिट्टी शिल्पकारी की प्राचीनता को इंगित करते हुए बताया कि मिट्टी पात्रों का इतिहास बहुत पुराना है यह हड़प्पा सभ्यता तक जाता है, मिट्टी के पात्रों के उपयोग से स्वास्थ्य भी, स्वाद भी और भारतमाता की मिट्टी को चूमने का , जमीन से जुड़ने का भी अवसर देता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मती मंजू भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पार्टी सबके साथ सबका विकास के उद्देश्य को लेकर चल रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचना चाहिए, प्रजापति समाज को विद्युत चालित चाक से रोजगार के साथ मा.प्रधानमंत्री श्री मोदी जी व आदरणीय मुख्यमंत्री श्री योगी जी का आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है, प्लास्टिक के सामान उपयोग न कर मिट्टी के बर्तनों के उपयोग से स्वास्थ्य ठीक रहता है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि कुल 140 लोगों के आवेदन आए, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में साक्षात्कार द्वारा 75 लोगों का चयन कर 03 दिन का प्रशिक्षण दिलाया गया। इनमें 07 लोग ट्रेनिंग में नहीं आए उन्हें 10 दिन का मौका और दिया गया है यदि वो ट्रेनिंग पूरी नहीं करते तो उनकी जगह वेटिंग लिस्ट से पात्रों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोई भी विद्युत चाक लेना चाहता है वह जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से संपर्क कर फॉर्म भर सकता है।
इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री ओपी चक, सदस्य माटीकला बोर्ड भगवान दास दक्ष, डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव सहित संबंधित 6 विभाग के अधिकारी व बड़ी संख्या में माटीकला शिल्पकार मौजूद रहे।